Kartik Purnima Ganga Snan 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर्व के मौके पर गंगा किनारे घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. बता दें, आज के दिन यानी कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान-दान का विशेष महत्व होता है. आज के दिन सबसे पहले गंगा में स्नान करके दीपदान करना शुभ माना जाता है. ऐसे में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. आइए जानते हैं, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान का शुभ समय.
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान का शुभ समय
15 नवंबर की सुबह 6:19 बजे से कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima Ganga Snan 2024) की शुरुआत होगी और 16 नवंबर की सुबह 2:58 बजे तक रहेगी. आज के दिन श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं.
- कार्तिक पूर्णिमा पर आप गंगा में स्नान करने के बाद सूर्य को अर्घ्य दें.
- स्नान करने के बाद आप जरूरतमंदों को फल, तिल, कपड़े और अन्य जरूरत की चीजें दान करें.
- शाम को नदी, तालाब, मंदिर, आंगन, बालकनी या फिर खुले आसमान के नीचे दीप जलाकर दीपदान करें
- रात में तुलसी के पास और घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर घी का दीपक जलाएं