Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस का आरोपी आफताब पूनावाला अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग की रडार पर आ गया है. जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है. जानकारी के अनुसार, आफताब पूनावाला तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में बंद हैं. सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस का कहना है कि आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर आ गया है. ऐसे में आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है.
कौन है आफताब पूनावाला? क्या है पूरा मामला?
बता दें, श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा वॉल्कर की हत्या कर उसके शरीर के कई टुकड़े किए थे. पुलिस की जांच के अनुसार, 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच आरोपी आफताब ने श्रद्धा वॉल्कर की हत्या की थी. फिर श्रद्धा के शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके कई टुकड़े किए और अलग-अलग जगह पर फेंक दिए. जानकारी के अनुसार, आफताब और श्रद्धा दोनों रिलेशनशिप में थे और दोनों एक साथ रहते थे.