IND vs SA 4th T20 : संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतकों की बदौलत भारत ने रचा इतिहास… साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

Published

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में एडेन मार्करम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम T20 (IND vs SA 4th T20) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जो पहली पारी के 20 ओवर के बाद भारतीय टीम के हिसाब से सही साबित हुआ.

साउथ अफ्रीका को 283 का लक्ष्य

टीम इंडिया ने 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 283 रन बना दिए. भारत की यह पारी  साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है. साउथ अफ्रीका के तरफ से  इकलौता विकेट लुथो सिपामला ने लिया. भारत के तरफ से संजू सैमसन ने 109 और तिलक वर्मा ने 120 रन बना नाबाद रहे जबकि अभिषेक शर्मा 36 रन बनाकर आउट हुए.  

संजू और तिलक की ओर से 210* रन की साझेदारी

  • भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे ज़्यादा रन
  • दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध किसी भी विकेट के लिए सबसे ज़्यादा रन
  • T20 में किसी भी टीम के लिए दूसरे विकेट के लिए सबसे ज़्यादा रन

T20 में सबसे ज़्यादा रन

  • 297/6 भारत बनाम बांग्लादेश हैदराबाद 2024
  • 283/1 भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका जोहान्सबर्ग 2024 *
  • 278/3 अफ़ग़ानिस्तान बनाम आयरलैंड देहरादून 2019
  • 267/3 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तारूबा 2023

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 स्कोर

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 283 रन बनाए. यह भारतीय टीम द्वारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 2023 में 3 विकेट खोकर 258 रन बनाए थे. उस समय अफ्रीका ने 19 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया था.