भारतीय टीम ने थमाई साउथ अफ्रीका को करारी हार, बनाए कई नए रिकॉर्ड

Published
IND vs SA

IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथी टी-20 मुकाबले में 135 रन से हरा दिया है. साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी 3-1 से जीत ली है. तिलक-सैमसन की सेंचुरी से भारत को इस सीरीज में जीत हासिल हुई. तिलक वर्मा ने 120 और संजू सैमसन ने 109 रन बनाए. बता दें, भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका टीम के लिए 283 रन टारगेट रखा था.

साउथ अफ्रीका टीम 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऐसे में साउथ अफ्रीका टीम को भारतीय टीम की ओर से 135 रन की करारी हार मिली. जिसके बाद यह 135 रन की हार टी-20 में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार साबित हुई.

भारतीय टीम ने बनाए कई नए रिकॉर्ड

इस मैच (IND vs SA 4th T20I) में भारतीय टीम के सदस्यों ने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं. बता दें, संजू सैमसन एक साल में टी-20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. चौथे टी20 में भारतीय टीम ने 23 छक्के लगाए हैं. जो कि किसी भी टेस्ट खेलने वाली टीम द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं. इस मैच में सैमसन-तिलक ने 210 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की है.

संजू सैमसन ने टी-20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास

भारतीय विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं संजू सैमसन ने एक साल में बतौर इंडियन विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं.

यह भी पढ़ें – Disha Patani: एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की ठगी, लुटेरों ने आयोग का अध्यक्ष बनाने का दिया था झांसा