Bijnor Road Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज सुबह (16 नवंबर) भीषण सड़क हादसा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार एक कार और टेंपो की टक्कर हो गई. जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. बता दें कि यह हादसा (Bijnor Road Accident) ओवरटेकिंग के दौरान हुआ, जिसमें कार ने टेंपो को भीषण टक्कर मार दी. मरने वालों में 6 लोग एक ही परिवार के थे.
क्रेटा कार ने ऑटो को मारी टक्कर
शुरुआती जानकारी के अनुसार, क्रेटा कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी. ऑटो में 7 लोग थे, हादसे में सभी की मौत हो गई है. क्रेटा कार दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रही थी तभी टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस ने सभी शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस हादसे से खुशियों वाले घर में मातम पसर गया है.
6 लोग एक ही परिवार के सदस्य
सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. टेंपो में सवार लोग मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से टेंपो में बैठकर धामपुर आ रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में 6 लोग एक ही परिवार के थे. पूरा परिवार झारखंड में शादी के बाद वापस अपने घर जा रहे थे. मृतकों में 4 पुरुष, 2 महिला और 1 लड़की शामिल है.
यह भी पढ़ें: Disha Patani: एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की ठगी, लुटेरों ने आयोग का अध्यक्ष बनाने का दिया था झांसा