नदी में तैरती मिली 3 महिलाओं की लाश, सोमवार को हुआ था अपहरण… मणिपुर हिंसा से है कनेक्शन?

Published
Manipur News

Manipur News: असम-मणिपुर के बार्डर पर स्थित जिरीमुख में शुक्रवार की शाम एक बेहद खौफनाक मंजर देखने को मिला. यहां 3 महिलाओं की लाश जिरी नदी में बहती हुई दिखीं. ये लाशे उन महिलाओं की हैं जिन्हें मणिपुर के जिरीबाम के कैंप से सोमवार को अगवा किया गया था. सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आइए जानते हैं, कौन हैं ये महिलाएं? और क्यों किया गया था इन्हें अगवा?

जानकारी के अनुसार, मणिपुर (Manipur News) के जिरीबाम के कैंप से सोमवार को 6 लोगों को अगवा किया गया था. जिनमें से 3 के शव जिरी नदी में तैरते हुए मिले हैं. बता दें, शुक्रवार की शाम पुलिस को तीन महिलाओं के शव नदी में तैरते हुए देखे जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सभी शवों को असम राइफल्स के जवानों ने बाहर निकाला. जांच में पता चला की ये महिलाएं हाल ही में अगवा हुए 6 लोगों में से हैं. फिलहाल अभी परिवार के सदस्यों ने शवों की पहचान नहीं की है.

कैसे और किसने किया 6 लोगों को अगवा ?

बता दें, 3 मई 2023 के बाद से हर दिन मणिपुर हिंसा की आग में धधक रहा है. हाल ही में मणिपुर सुरक्षाबलों ने कम से कम 11 हथियारबंद कुकी उग्रवादियों को मार गिराया था. ये सभी जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा स्थित एक पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने उनके इरादे पर पानी फेरते हुए 11 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया. इस बीच तीन स्थानीय महिलाएं और तीन बच्चे लापता हो गए. माना जा रहा है कि कुकी उग्रवादियों ने ही इन 6 लोगों का अपहरण किया था.