बेवजह दूरी बना रहा है आपका पार्टनर? अक्सर करता है प्लान कैंसिल? हो जाएं सावधान! आप रिश्ता है ‘फिजलिंग’ का शिकार

Published
Fizzling in Relationship

Fizzling in Relationship: क्या आपका पार्टनर बिना किसी खास वजह या बिना झगड़े के आपसे दूरी बना रहा है? तो हो जाएं सावधान! क्योंकि अब आपका रिश्ता हो चुका है ‘फिजलिंग’ का शिकार. अब आप सोच रहे होंगे कि आप अपने रिश्ते को कैसे बचाएं? या फिर बढ़ रही इस दूरी को कैसे कम करें? आइए विस्तार से जानते हैं. ‘फिजलिंग’ क्या है? इससे कैसे निपटें और इसके इशारे.

फिजलिंग क्या है?

‘फिजलिंग’ एक रिश्ते को खत्म करने का सबसे खतरनाक मेथड होता है. इसमें इंसान अपने पार्टनर के साथ कॉन्टैक्ट को धीमे-धीमे खत्म करता है. ‘फिजलिंग’ में आपका पार्टनर आपसे बिना लड़ाई-झगड़े या फिर बिना किसी खास वजह के दूरी बनाता है. यानी आपसे आपका पार्टनर ब्रेकअप तो कर लेगा लेकिन आपको पता नहीं चलेगा कि आखिर वजह क्या रही? फिजलिंग में आपका पार्टनर साइलेंट तरीके से अपने कदम रिश्ते से पीछे खींच लेता है.

फिजलिंग के इशारे क्या है?

आपका रिश्ता फिजलिंग का शिकार है यह पता लगा पाना काफी मुश्किल होता है. क्योंकि इसमें आपके पार्टनर का बिहेवियर इतना कंफ्यूजिंग होगा कि आप खुद सोच में पड़ जाएंगे. ऐसे में कुछ इशारे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं.

बातचीत कम हो जाना: फिजलिंग में आपकी आपके पार्टनर के साथ कॉल्स या टेक्स्ट का समय कम होता जाएगा. एक समय वो आएगा जब बातचीत बेहद कम हो जाएगी.

दूर रहने के लिए बहाने करना: आपका पार्टनर आपसे न मिलने की कोशिश करता है, कहीं बाहर जाने वाले प्लान को किसी स्मार्ट बहाने के साथ कैंसिल करता है.

फिज़लिंग का सामना कैसे करें?

  • जब आपको लगे कि आपका रिश्ता फिज़लिंग का शिकार हो रहा है तो अपने पार्टनर से साफ-साफ बातचीत करें. बात करने में संकोच न करें.
  • फिज़लिंग से बचने के लिए आप पहले ही अपने आपको को उस रिश्ते से दूर कर लें और अपना रास्ता बदल लें.
  • खुद को बेवजह परेशान न करें. फिज़लिंग के शिकार रिश्ते से मूव ऑन कर लें. क्योंकि किसी को जबरदस्ती आप रिश्ते में नहीं बांध सकते हैं. आप अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करें.