Astrology: सूर्य करने जा रहे हैं मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर, जानें किन राशियों की बदलेगी किस्‍मत!

Published
Astrology

Astrology: वैदिक ज्‍योतिष में सूर्य ग्रह को ऊर्जा का मुख्‍य स्रोत माना गया है. सूर्य के प्रभाव से व्‍यक्‍ति के अंदर आत्‍मविश्‍वास की बढ़ोतरी होती है. बता दें कि सूर्य का गोचर हर महीने होता है और अब 16 नवंबर 2024 को सुबह 07 बजकर 16 मिनट पर सूर्य मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर करने जा रहे हैं. यह गोचर शुभ योग में होने जा रहा है. 17 नवंबर को शिव योग बनेगा. यह योग 16 नवंबर को रात्रि को 11 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन रात्रि 08 बजकर 20 मिनट पर होगा.

ऐसे में आइए जानते हैं सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर- राशि अनुसार प्रभाव और उसके उपाय

मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य देव कुंडली में पांचवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप, सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है.

करियर की बात करें, तो कार्यस्थल में इन जातकों की पकड़ अपने काम से ढीली पड़ सकती है और इसकी वजह से आप सराहना प्राप्त करने में नाकाम हो सकते हैं. व्यापार की बात करें तो सूर्य गोचर के दौरान बिजनेस को सही से न संभाल पाने के कारण आपको हानि झेलनी पड़ सकती है.

उपाय: रोज “ॐ भास्कराय नमः” का 19 बार जाप करें.

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य महाराज आपके चौथे भाव के स्वामी हैं जो अब गोचर करके आपके सातवें भाव में जा रहे हैं. सूर्य देव आपके सातवें भाव में मौजूद होने से इन जातकों को परिवार के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो कि आपके उद्देश्य को पूरा करेंगी.

करियर: कार्यक्षेत्र में आपको हर कदम पर सहकर्मियों और सीनियर्स का साथ मिलेगा और ऐसे में, आप काम में की जा रही कड़ी मेहनत की बदौलत अच्छा खासा नाम कमाने में सक्षम होंगे. जब बात आती है व्यापार की, तो सूर्य गोचर के दौरान यह जातक बिज़नेस में एक नई पार्टनरशिप में आ सकते हैं.

उपाय: प्रतिदिन “ॐ शुक्राय नमः” का 24 बार जाप करें.

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य महाराज आपके तीसरे भाव के अधिपति देव हैं और अब इनका गोचर आपके छठे भाव में होने जा रहा है. ऐसे में, इस अवधि में आपके द्वारा कार्यों में किये जा रहे प्रयासों में आपको सफलता की प्राप्ति होगी जो कि आपके भीतर के साहस का परिणाम होगा.

करियर: मिथुन राशि वालों की पकड़ अपने कार्यों पर मज़बूत होगी. ऐसे में, आपको सराहना के साथ लोकप्रियता की भी प्राप्ति होगी. व्यापार को देखें तो, सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर आपकी सोच को सबसे हटकर और विशिष्ट बनाने का काम करेगा. स्वास्थ्य की बात करें, तो यह लोग ऊर्जावान बने रहेंगे और ऐसे में, इनकी सेहत भी अच्छी रहेगी.

उपाय: प्रतिदिन “ॐ बुधाय नमः” का 21 बार जाप करें।

कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए सूर्य ग्रह आपके दूसरे भाव के स्वामी हैं. अब इनका गोचर आपके पांचवें भाव में होने जा रहा है. सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर होने से यह जातक धर्म-कर्म से जुड़े कार्यों और यात्राओं पर काफ़ी धन ख़र्च करते हुए दिखाई देंगे.

करियर: तो इन लोगों को इस अवधि में नौकरी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं जो कि आपके लिए फलदायी साबित होंगे और इनके माध्यम से आप अपना शानदार प्रदर्शन दूसरों को दिखा सकेंगे. व्यापार की बात करें, तो सूर्य गोचर के दौरान इन जातकों का प्रदर्शन शेयर से जुड़े बिज़नेस में बेहतरीन रहेगा जिससे आपको लाभ मिलने की संभावना है.

उपाय: प्रतिदिन “ॐ सोमाय नमः” का 21 बार जाप करें.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य देव आपके लग्न भाव के स्वामी हैं और अब यह गोचर करके चौथे भाव में जा रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप, यह लोग सूर्य गोचर के दौरान धार्मिक उद्देश्यों की वजह से लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. हालांकि, सिंह राशि वाले अपनी संतान की प्रगति को लेकर ख़ुश दिखाई देंगे.

करियर: सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर आपको नौकरी के नए अवसर प्रदान करेगा जो आपको संतुष्टि देने का काम करेंगे. व्यापार के क्षेत्र में सिंह राशि के जातक सामान्य बिज़नेस की तुलना में स्टॉक के माध्यम से लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे.

उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह की पूजा करें.

कन्या राशि: कन्या राशि वालों की कुंडली में सूर्य महाराज आपके बारहवें भाव के स्वामी हैं जो कि अब आपके तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर के दौरान आपको अपनी जीवनशैली में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. साथ ही, इन लोगों का अपने भाई-बहनों के साथ मतभेद होने की आशंका है.

करियर: आप तरक्की के लिए नौकरी बदलने का मन बना सकते हैं और संभव है कि यह जातक अपनी मौजूदा नौकरी से ख़ुश न हो. व्यापार के संबंध में सही योजना न बनाकर चलने की वजह से आप लाभ कमाने में पीछे रह सकते हैं. साथ ही, आपके हाथ से बिज़नेस के संबंध में कुछ बेहतरीन अवसर निकल सकते हैं.

उपाय: प्रतिदिन “ॐ बुधाय नमः” का 21 बार जाप करें.

तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए सूर्य देव आपके ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और इनका गोचर अब आपके दूसरे भाव में होने जा रहा है. ऐसे में, सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर संकेत करता है कि इस दौरान आपका सारा ध्यान अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने में होगा. साथ ही, आपकी रुचि ज्यादा से ज्यादा धन की बचत करने में होगी.

करियर: आपको काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है और इसके माध्यम से आपको लाभ प्राप्त होगा. ऐसे में, आप संतुष्ट दिखाई देंगे. व्यापार की बात करें, तो सूर्य गोचर के दौरान कुंभ राशि के व्यापार करने वाले जातक बिज़नेस में नई डील करके अपने लाभ को बढ़ाने का काम करेंगे.

उपाय: प्रतिदिन नारायणीयम् का पाठ करें.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके दसवें भाव के स्वामी है जो अब गोचर करके आपके लग्न भाव में जा रहे हैं. बता दें कि इस भाव में सूर्य देव की उपस्थिति आपको काम के संबंध में सिद्धांतों पर चलने वाला व्यक्ति बनाने का काम करेगी. साथ ही, इस अवधि में आपका सारा ध्यान काम पर केंद्रित होगा.

करियर: सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर आपको नौकरी के नए अवसर दे सकता है जिससे आप बेहद खुश और संतुष्ट दिखाई देंगे. व्यापार को देखें तो, इन जातकों के मन में व्यापार के नए आइडिया आ सकते हैं जिसके बल पर आप अच्छा लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे.

उपाय: प्रतिदिन “ॐ भौमाय नमः” का 27 बार जाप करें.

धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए सूर्य महाराज आपके नौवें भाव के अधिपति देव हैं और अब यह आपके बारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इसके फलस्वरूप, सूर्य के राशि परिवर्तन की अवधि में आप पिता के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं.

करियर: इन जातकों को काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. व्यापार की बात करें, तो सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर के दौरान आपको व्यापार को चलाने के लिए दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो आपके लिए फलदायी साबित होगी.

उपाय: गुरुवार के दिन बृहस्पति ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें.

मकर राशि: मकर राशि वालों के लिएमें सूर्य देव आपके आठवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इसके फलस्वरूप, इन जातकों को सूर्य गोचर की अवधि में पैतृक संपत्ति या इंश्योरेंस आदि के माध्यम से अप्रत्याशित धन मिल सकता है. साथ ही, आप जीवन में चल रही तमाम समस्याओं को पार करने में सफल रहेंगे.

करियर: मकर राशि के जातकों के लिए यह समय नौकरी के नए अवसर लेकर आ सकता है और इस तरह के अवसर आपकी आशाओं को बनाए रख सकते हैं. व्यापार को देखें, तो बिज़नेस के संबंध में किये गए प्रयासों में आप सफलता हासिल करेंगे और साथ ही, आपको अचानक से धन लाभ की प्राप्ति होगी.

उपाय: शनिवार के दिन हनुमान जी के लिए यज्ञ/हवन करें.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य देव सातवें भाव के स्वामी हैं और अब यह गोचर करके आपके दसवें भाव में जा रहे हैं. इस अवधि में, यह जातक नए दोस्त बनाने और नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में सफल रहेंगे. इसके अलावा, इस दौरान आपको लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है.

करियर: सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर आपको मौजूदा नौकरी में प्रमोशन और वरिष्ठों एवं सहकर्मियों का साथ दिलाएगा. ऐसे में, आप पर्याप्त धन लाभ कमा सकेंगे. व्यापार को देखें, तो कुंभ राशि के जातक सूर्य गोचर के दौरान बिज़नेस में एक नई पार्टनरशिप में प्रवेश कर सकते हैं और इसके फलस्वरूप, आप अच्छा मुनाफा प्राप्त करने में सफल रहेंगे.

उपाय: शनिवार के दिन गरीबों को भोजन का दान करें।

मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए सूर्य ग्रह आपके छठे भाव के अधिपति देव हैं और अब इनका गोचर आपके नौवें भाव में होने जा रहा है. सूर्य देव की इस भाव में उपस्थिति के दौरान आप परिवार के साथ किसी तीर्थस्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. साथ ही, इन जातकों को कार्यों में किये जा रहे प्रयासों में सफलता की प्राप्ति होगी.

करियर: कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने में भाग्य आपका साथ देगा. इन जातकों की किस्मत इन्हें जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करेगी. व्यापार के क्षेत्र में सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर बिज़नेस को चलाने के लिए लंबी दूरी की यात्रा करवा सकता है जिससे आपको अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा.

उपाय: गुरुवार के दिन गुरु ग्रह की पूजा करें.