Relationship Tips: आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर लड़कियां प्यार में होने के बाद भी प्रपोज क्यों नहीं करती. हमेशा लड़के ही क्यों प्यार का इजहार करते हैं. आज के समय में भी लड़कियां पहले प्यार का इजहार करने से बच रही है.
वहीं कुछ लड़कियों ने प्रपोज (Relationship Tips) करना शुरू तो कर दिया है लेकिन ऐसा करने से पहले वे कई बार सोच में पड़ जाती है. ऐसे में आज हम आपको आपके सवाल का जवाब देने जा रहे हैं कि आखिर लड़कियां पहले अपने प्यार का इजहार क्यों नहीं करती है?
रहता है रिजेक्शन का डर
प्यार में ठुकराए जाने का डर सभी को रहता है. वहीं लड़कियां कभी नहीं चाहती कि वो कभी किसी रिजेक्शन का सामना करें. प्यार में रिजेक्शन मिलना लड़कियों के लिए सदमे से कम नहीं है.
दिल टूटने का डर
लड़कियां किसी लड़के को प्रपोज करने से इसलिए भी बचती हैं, क्योंकि उन्हें डर सताता रहता है कि ऐसा करने से लड़का उनकी रिस्पेक्ट नहीं करेगा. उन्हें हर बात पर छोड़ने की धमकी देगा, जिससे उनका दिल बार-बार टूट जाएगा.
स्पेशल फील करना
कई स्टडीज में ऐसा पाया गया है कि लड़कों की तुलना में लड़कियों को डेट के लिए पूछना काफी पसंद है. इसी वजह से लड़कियां किसी लड़के को पहले प्रपोज नहीं करती. क्योंकि लड़कियां चाहती हैं कि उन्हें हमेशा स्पेशल फील कराया जाए.
बोल्ड टैग पाने से बचने की कोशिश
ऐसी लड़कियां जो पसंद के लड़के को पहले प्रपोज करती हैं, उन्हें बोल्ड का टैग दे दिया जाता है. यानी उन्हें ऐसी लड़की मान लिया जाता है, जिसे आसानी से पाया जा सकता है. कोई भी लड़की इस तरह की सोच खुद के लिए कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती है. इसलिए वे हमेशा पहले प्यार का इजहार करने से बचती है.
यह भी पढ़ें: बेवजह दूरी बना रहा है आपका पार्टनर? अक्सर करता है प्लान कैंसिल? हो जाएं सावधान! आप रिश्ता है ‘फिजलिंग’ का शिकार