कौन हैं वैभव सूर्यवंशी जो IPL ऑक्शन से पहले ही सुर्खियों में छाए, 13 की उम्र में ही कराया नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन

Published
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी जो IPL ऑक्शन से पहले ही सुर्खियों में छाए, 13 की उम्र में ही कराया नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। महज 13 साल की उम्र में ही वैभव सूर्यवंशी ने IPL नीलामी के शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

जनवरी 2024 में बिहार के लिए डेब्यू

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को IPL नीलामी के लिए 574 खिलाड़ियों की सूची जारी की. ये सभी खिलाड़ी  24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली  IPL  2025 की बहुप्रतीक्षित मेगा नीलामी में हिस्सा लेंगे. BCCI द्वारा साझा किए गए सूची में सूर्यवंशी का नाम भी शामिल है.

BCCI के लिस्ट में 491 वें स्थान पर काबिज बाएं हाथ के बल्लेबाज, अनकैप्ड बल्लेबाज श्रेणी (UBA9) का हिस्सा हैं. सूर्यवंशी का नाम खिलाड़ियों के 68वें सेट में नामित किया गया था. जनवरी 2024 में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिए टीमों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं.

पाँच मैच के 10 पारियों में सिर्फ 100 रन

सितंबर और अक्टूबर में आयोजित भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान सूर्यवंशी ने एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में अपने प्रदर्शन को और मजबूत किया. पहले ही मैच में उन्होंने एक शानदार शतक बनाकर अपनी अपार क्षमता का प्रदर्शन किया. यह एक ऐसा प्रदर्शन था जिसने सभी का ध्यान खींचा और बड़े मंच के लिए उसकी तैयारी को दिखाया.

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में झड़प; मुठभेड़ में 5 माओवादी की मौत, 2 जवान घायल

हालांकि प्रथम श्रेणी के आंकड़े मामूली ही हैं. पाँच मैच के 10 पारियों में सिर्फ 100 रन, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 41 है. लेकिन उनके स्वभाव और कौशल ने उन्हें पहले ही अलग पहचान दिला दी है. अपनी कम उम्र के बावजूद, सूर्यवंशी का आईपीएल नीलामी में शामिल होना इस बात का संकेत है कि फ़्रैंचाइज़ी कच्ची, अप्रयुक्त प्रतिभा की पहचान करने के लिए आंकड़ों से परे देख रही हैं.

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा

सूर्यवंशी इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं. भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 30 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एक हाई-प्रोफाइल मुकाबले से करेगा.