Viral Video: ‘ठग के साथ खुद हो गई ठगी’, वर्दी पहने स्कैमर ने पुलिस को ही लगा दिया कॉल-देखें वीडियो

Published
viral video

Viral Video: आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल लोगों के बीच बड़ी तेजी से देखने को मिल रह है. इस बीच कई लोग इसका इस्तेमाल लोगों को चूना लगाने के लिए कर रहे हैं. जिनमें साइबर ठग भी शामिल है. ये लोग भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ऑनलाइन कई हजारों रुपए कीई ठगी कर लेते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन ठगों का सामना पुलिस से भी हो जाता है. इस बीच केरल से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. (Viral Video )यहां एक साइबर ठग ने फ्रॉड करने की नियत से गलती से पुलिस स्टेशन में ही वीडियो कॉल लगा दिया, और इसके बाद जो हुए वो देखने लायक था.

क्या है मामला?

देशभर में बढ़ते साइबर अपराधों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक साइबर ठग, जो पुलिस की वर्दी में दिख रहा है, एक पुलिस अधिकारी से पैसे मांगने की कोशिश कर रहा है. दरअसल, ठग ने गलती से त्रिशूर के साइबर सेल को वीडियो कॉल कर दी, जिससे पुलिस वाले ने उसे पकड़ लिया.

वीडियो में दिखता है कि ठग पुलिस अधिकारी को डराने की कोशिश करता है, लेकिन जब असली पुलिस अधिकारी कैमरा ऑन करता है, तो ठग की असलियत सामने आ जाती है. पुलिस अधिकारी (Viral Video) उसे सलाह देते हैं कि ऐसे काम न करे और यह भी बताते हैं कि उनका डेटा उनके पास है, जिससे ठग की घबराहट बढ़ जाती है. आखिरी में, ठग वहां से भाग जाता है.

यूजर्स ने ठग के लिए मजे

वायरल हो रहा वीडियो Thrissur City Police के आधिकारिक इंस्टग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2 लाख 59 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में कई यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इस तरह से कौन धोता है भाई. एक और यूजर ने लिखा, ‘ये तो ठग के साथ ही ठगी हो गई’. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘बड़े खतरनाक लोग हैं, डर का माहौल है’.

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में झड़प; मुठभेड़ में 5 माओवादी की मौत, 2 जवान घायल