Viral News: ऐसा कोई ही देश अपने सुना होगा कि जहां अपराधियों को रखने के लिए जेल न हो. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां अपराधियों को रखने के लिए कोई जेल नहीं है. यह देश है ‘वेटिकन सिटी’, जो दुनिया का सबसे छोटा और अनोखा देश है. यहां अपराध दर दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा है, लेकिन फिर भी यहां कोई जेल नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वेटिकन सिटी में अपराधियों के लिए कोई स्थायी जेल नहीं है. (Viral News) यहां केवल प्री-ट्रायल डिटेंशन के लिए अस्थायी सेल हैं. अगर किसी को दोषी ठहराया जाता है, तो उसे सजा काटने के लिए इटली की जेल भेजा जाता है, और वेटिकन सरकार उस जेल में रखे गए दोषियों की पूरी लागत का भुगतान करती है.
क्या है वेटिकन सिटी का क्राइम रेट?
वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है, जिसकी जनसंख्या करीब 1000 है. हालांकि, यहां क्राइम रेट दूसरे देशों की तुलना में अधिक है. इसका मुख्य कारण यह है कि हर साल लाखों पर्यटक यहां आते हैं. अधिकतर अपराध पर्यटकों द्वारा ही किए जाते हैं. यह अपराध छोटे होते हैं, जैसे पर्स चोरी, जेबकतरी और दुकानों से चोरी. ऐसे में वेटिकन की (Viral News) आधिकारिक टूरिस्ट वेबसाइट पर पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बहुत ज्यादा होती है, जिससे छोटे अपराधों के मामले बढ़ जाते हैं.
वेटिकन सिटी की खासियत
वेटिकन सिटी धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. यह कैथोलिक चर्च का केंद्र है और यहां पोप का निवास स्थान है. सुरक्षा के लिए यहां इटली और स्विस गार्ड्स तैनात होते हैं. इटली के साथ विशेष समझौते के कारण, वेटिकन सिटी के अपराधियों को इटली की जेलों में रखा जाता है.
वेटिकन सिटी का जेल न होने का तरीका यह दिखाता है कि कैसे एक छोटा देश अपने पड़ोसी से सहयोग लेकर अपनी कानूनी व्यवस्था चला सकता है. यहां अपराध अधिकतर पर्यटकों के कारण होते हैं, लेकिन सुरक्षा और कानूनी व्यवस्था यह सुनिश्चित करती है कि देश अपनी धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहर को सुरक्षित रखे.
यह भी पढ़ें-PM मोदी का आतंकवाद पर बड़ा बयान; ‘अब आतंकवादी अपने घर में भी सुरक्षित नहीं’