नई दिल्ली। महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 (WACT 2024) के अपने आखिरी लीग मुकाबले में भारत ने चीन को 3-0 से हरा दिया. भारतीय टीम ने आखिरा क्वाटर में बेहतरीन खेल दिखाते हुए दीपिका, संगीता, सलीमा के स्कोर के साथ अपने अंतिम लीग मैच में गत चैंपियन को हरा दिया.
WACT 2024 :भारत की लगातार चौथी जीत
भारत ने संगीता कुमारी (32वें मिनट) और कप्तान सलीमा टेटे (37वें मिनट) के माध्यम से दो फील्ड गोल किए. इससे पहले टूर्नामेंट (WACT 2024) की सर्वोच्च स्कोरर दीपिका (60वें मिनट) ने अंतिम मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. विश्व में 6वें स्थान पर काबिज चीन के खिलाफ जीत विश्व में 9वें स्थान पर काबिज भारत की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत थी, जिससे वे 12 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गए.
भारत बनाम चीन हॉकी आँकड़े
- गोल्स : भारत 3-0 चीन
- शॉट: भारत 8-3 चीन
- सर्किल एंट्री : भारत 20-11 चीन
- पीसी: भारत 1/5 – चीन 0/1
- पजेशन : भारत 51% – चीन 49%
टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत के बाद भारत का शीर्ष स्थान पर रहना लगभग तय है. लेकिन भारत को अब रविवार के मुकाबले का इंतजार है कि जापान अंतिम लीग मुकाबलों में बड़ा उलटफेर न कर दे. चीन इस वर्ष के शुरू में पेरिस में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद वर्तमान ओलंपिक खेलों की रजत पदक विजेता है, हालांकि बिहार में टीम काफी बदली हुई है.
WACT 2024 : 12 अंकों के साथ शीर्ष पर भारत
गुरुवार को भारत ने थाईलैंड के खिलाफ अपने तीसरे ग्रुप स्टेज मैच में 13-0 से जीत दर्ज की. दीपिका (3′, 19′, 43′, 45′, 45+’), प्रीति दुबे (9′, 40′), लालरेमसियामी (12′, 56′) और ब्यूटी डुंगडुंग (30′), नवनीत कौर (53′) और मनीषा चौहान (55′, 58′) ने गोल किए. अपने पहले दो मैचों में भारत ने मलेशिया को 5-0 से हराया तथा दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराया.