Kolkata crime: बंदूक में आई खराबी के कारण बची TMC पार्षद की जान, लोगों की सूझबूझ से हमलावर हिरासत में    

Published

नई दिल्ली। कोलकाता में अपने घर के बाहर बैठे हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्षद सुशांत घोष को एक हथियारबंद व्यक्ति द्वारा गोली मारने की कोशिश नाकाम रह गई और TMC पार्षद की जान बच गई. घटना के बाद तुरंत ही लोगों की सूझबूझ से हमलावर को दबोच लिया गया और वो अब पुलिस के हिरासत में है.

 किसी को नहीं छोड़ूंगा :TMC पार्षद

गोली मारने की कोशिश के एक दिन बाद, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्षद सुशांत घोष ने शनिवार को कहा कि वह इस घटना से “स्तब्ध” हैं, लेकिन यह पता लगाने के लिए दृढ़ हैं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के 108 वार्ड के पार्षद घोष ने कहा, मैं स्तब्ध हूं. मैं किसी को नहीं छोड़ूंगा. मैं यह देखने का इंतजार कर रहा हूं कि इस हमले के पीछे कौन है.

पहले भी हो चुके है हमले

बता दें कि हमले की घटना के तुरंत बाद घोष ने कहा था कि वह इस बारे में सोच रहे हैं कि उन्हें पार्टी में बने रहना चाहिए या नहीं. हालांकि बाद में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी से बात करने के बाद उन्होंने अपना विचार बदल दिया. घटना को लेकर घोष ने कहा कि हालांकि उन पर पहले भी हमले हो चुके है, लेकिन यह घटना उनके लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उन्होंने मेरे दरवाजे पर ही मुझ पर हमला किया.

घटना का कथित वीडियो भी आया सामने

शुक्रवार शाम को जब वह कस्बा में अपने घर के बाहर बैठे थे. घटना के कथित वीडियो में बाइक पर सवार दो लोग इलाके में आते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनमें से एक व्यक्ति बाइक से उतरता है और उसके हाथ में बंदूक है. वह घोष के पास जाता है और उन पर नजदीक से गोली चलाने की कोशिश करता है, लेकिन बंदूक काम नहीं करती. बाइक पर सवार व्यक्ति भागने में सफल हो जाता है, लेकिन घोष पर गोली चलाने की कोशिश करने वाला व्यक्ति को पकड़ लिया जाता है और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें ; WACT 2024: आखिरी लीग मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने बिखेरा जलवा, चीन को 3-0 से दी पटखनी

पुलिस सूत्रों के अनुसार घोष पर हमले की योजना एक स्थानीय व्यक्ति ने बनाई थी. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी स्थानीय व्यक्ति ने इस हमले के लिए बिहार से दो या तीन लोगों को काम पर रखा था.