नई दिल्ली। दुनिया के ऑल टाइम ग्रेट मुक्केबाज Mike Tyson को जेक पॉल ने रिंग के अंदर शानदार प्रदर्शन करते हुए 78-74 से हरा दिया. टेक्सास के AT&T स्टेडियम में हुए इस मुकाबले के लिए माइक टायसन 19 साल बाद रिंग में उतरे थे. जहां उनका मुकाबला यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल से था. जो टायसन से करीब 31 साल छोटे है.
मैच से पहले हर कोई उम्मीद कर रहा था कि Mike Tyson कुछ खास करेंगे, लेकिन वे ऐसा करने में विफल रहे. पॉल ने तीसरे राउंड से ही टायसन पर हावी होना शुरू कर दिया और फाइट पर पूरा नियंत्रण कर लिया था, जिससे दिग्गज बॉक्सर को अपनी लय वापस पाने का मौका नहीं मिला. फाइट के बाद पॉल ने टायसन की प्रशंसा करते हुए उन्हें अब तक का सबसे महान खिलाड़ी बताया.
Mike Tyson का आखिरी मैच ?
माइक टायसन को हराने के बाद जेक पॉल ने उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया. पॉल ने कहा कि “इस आदमी ने हमेशा मेरा साथ दिया है. मैं उससे और उसके परिवार, उसके कोच से प्यार करता हूँ. उसके साथ रिंग में होना सम्मान की बात थी. मैं उसे चोट पहुँचाने की कोशिश कर रहा था लेकिन मुझे डर था कि वह मुझे चोट पहुँचाएगा. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.”
वहीं माइक टायसन ने भी जेक पॉल से मिली करारी हार के बाद फाइट के बारे में खुलकर बात की और मानसिकता के बारे में अपने विचार साझा किए. जब टायसन से पूछा गया कि फाइट पूरी करने का क्या मतलब है, तो उन्होंने कहा, “मैंने किसी को कुछ साबित नहीं किया, सिर्फ खुद को साबित किया.” “मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो दुनिया को खुश करने की कोशिश करते हैं. मैं बस इतना ही खुश हूं कि मैं क्या कर सकता हूं.”
6 घंटे से अधिक समय के लिए ठप हो गया नेटफ्लिक्स
माइक टायसन और जेक पॉल की इस फाइट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर हुई. जहां मैच देखने के लिए इतने लोग पहुंच गए कि नेटफ्लिक्स के यूजर्स स्ट्रीमिंग से जुड़े सर्विस 6 घंटे से अधिक समय के लिए ठप हो गई. यूजर डाउन डिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार सर्विस में आयी इस दिक्कत के कारण अमेरिका और भारत में करीब 1 लाख से ज्यादा यूजर्स को नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग करने में दिक्कत आई.