WACT में लगातार पांचवीं जीत के साथ टीम भारत सेमीफाइनल में,जापान को 3-0 से दी मात

Published

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम ने बिहार के राजगीर के हॉकी स्टेडियम में खेला जा रहा एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (WACT) में जापान को आखिरी राउंड रॉबिन लीग मैच में 3-0 से हरा दिया.लीग में पांच मैचों में पांच जीत के साथ भारत 15 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है जबकि इस साल ओलंपिक में रजत पदक विजेता चीन (12) दूसरे स्थान पर है.

दीपिका और उप-कप्तान नवनीत कौर ने किए भारत के लिए स्कोर

आखिरी राउंड रॉबिन लीग मैच में भारत के तरफ से पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ. इस समय तक जपान का भी खाता नहीं खुला था. इसके बाद दूसरे हाफ में  भारत ने तीन गोल किए. टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर दीपिका ने  47वें और 48वें मिनट में दो गोल किए. वहीं उप-कप्तान नवनीत कौर ने 37वें मिनट में भारत के लिए  तीसरा गोल किया.

ये भी पढ़ें ; IND vs AUS test series: BCCI ने खत्म किया सस्पेंस, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की जगह ये खिलाड़ी होगा कप्तान

WACT में भारत का प्रदर्शन

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (WACT) के अपने पहले मैच में भारत ने मलेशिया को 4-0 से मात दी थी. फिर कोरिया को 3-2 से हराया. थाईलैंड के खिलाफ भारत को 13-0 से जीत मिली वहीं पिछले मैच में चीन को 3-0 से हराया. आखिरी राउंड रॉबिन लीग मैच में जापान को  3-0 से हरा दिया. भारत अंक तालिका में टॉप पर है.

WACT  सेमीफाइनल में जापान के साथ भिड़ेगा भारत 

भारत का अगला मुकाबला सेमीफाइनल में जापान के साथ होगा. दोनों टीम के बीच यह मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में चीन का सामना अंतिम-चार के दूसरे मैच में तीसरे स्थान पर काबिज मलेशिया से होगा.    

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *