ठेके बंद कर दें मैं शराब पर गाना नहीं गाऊंगा… दिलजीत दोसांझ का नोटिस पर जवाब

Published
Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh: सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गुजरात में आयोजित उनके कॉन्सर्ट में तेलंगाना सरकार से नोटिस मिला था, जिसके बाद उन्होंने इसका जवाब दिया है. दिलजीत ने तेलंगाना सरकार को जवाब देते हुए कहा कि यदि सभी राज्य अपने यहां शराब बंद कर दें तो वह कसम खाते हैं कि आज के बाद शराब पर किसी प्रकार का गाना नहीं गाएंगे. उन्होंने कहा- शराब से बहुत बड़ा रेवेन्यू आता है. आप युवाओं को बेवकूफ नहीं बना सकते.

दिलजीज दोसांझ ने नोटिस पर दिया जवाब

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने सोशल मीडिया इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जब दूसरे देशों के कलाकार यहां आते हैं तो उन्हें हर चीज की परमिशन मिल जाती है. वहीं जब आपके देश का कोई कलाकार गाता है तो परेशानी होने लगती है. लेकिन मैं एक बात बता दूं, दोसांझ का रब है, मैं नहीं छोड़ूंगा.

‘मैंने कई साल मेहनत की है’

उन्होंने आगे कहा, ‘कई लोगों को ये बात नहीं पच रही है कि इतने बड़े शोज क्यों हो रहे हैं? मेरे कॉन्सर्ट के टिकट 2 मिनट में कैसे बिक जाते हैं, कई लोगों के लिए तो यह भी एक समस्या है. मैंने यहां तक ​​पहुंचने के लिए कई साल मेहनत की है, यह एक दिन में हासिल नहीं किया जा सकता.’

दर्ज हुई थी शिकायत

बता दें कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग, विकलांग एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण विभाग के जिला कल्याण अधिकारी, रंगारेड्डी जिले द्वारा 7 नवंबर को नोटिस जारी किया. चंडीगढ़ के एक प्रोफेसर पंडितराव धरेनावर ने दिलजीत दोसांझ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने 26 और 27 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लाइव शो का वीडियो दिखाया गया था. उनपर आरोप था कि दोसांझ शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गा रहे थे.

यह भी पढ़ें: बिगड़ते हालात के बीच दिल्ली में GRAP – 4 लागू , जानिए किस काम की अनुमति रहेगी किसकी नहीं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *