नई दिल्ली। तमिलनाडु के तंजावुर जिले के मल्लिपट्टनम सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को दिनदहाड़े एक 26 वर्षीय शिक्षिका की उसके गांव के ही एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. युवक ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा था जिससे मना करने पर उसने महिला Teacher की हत्या कर दी.
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार शिक्षक एम रमानी पर स्टाफ रूम के पास पी. मधान नाम के एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर हमला किया. पी. मधान इस बात से नाराज था कि महिला ने उसके विवाह के प्रस्ताव को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि उसके परिवार को इससे आपत्ति है.
प्रस्ताव ठुकराने पर चाकू लेकर वह स्कूल में ही महिला Teacher से भिड़ गया . कथित तौर पर उसकी गर्दन और पेट पर चाकू से वार किया. रमानी को नजदीकी अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद पी. मधान भागने में सफल रहा लेकिन फिर बाद में मधन को गिरफ्तार कर लिया गया और अब वह न्यायिक हिरासत में है. बताया गया कि रमानी जून में नियुक्त एक अस्थायी तमिल शिक्षक थीं.पुलिस ने बताया कि यह हमला स्कूल समय के दौरान सुबह करीब 10.10 बजे हुआ और इसे अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी देखा.
5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रमानी के परिवार के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की और उनकी मौत को एक अपूरणीय क्षति बताया. स्कूली शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने स्कूल और पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अगले सप्ताह कक्षाएं फिर से शुरू होने से पहले छात्रों और कर्मचारियों के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श का वादा किया.
विपक्ष सरकार पर हुआ हमलावर
वहीं घटना को लेकर विपक्षी नेताओं ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कथित विफलता के लिए सत्तारूढ़ सरकार की आलोचना की. एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने इस घटना के लिए प्रशासनिक लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया, जबकि एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरन ने सरकार से शिक्षकों और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया.