Delhi-NCR: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक दुग्ध संघ के नंदिनी ब्रांड के दूध उत्पादों को पेश किया. NCR क्षेत्र में पैर जमाने के लिए नंदिनी के उत्पादों के दाम दूसरे ब्रांड की तुलना में कुछ कम रखे गए हैं. शुक्रवार से सहकारी संस्था गाय के दूध से बने 4 तरह के उत्पाद, दही और छाछ की खुदरा बिक्री करेगी.
दरअसल, सहकारी संस्था की ओर से इनकी कीमतों को दूसरे की तुलना में कम रखा गया है. यानी यह मदर डेयरी और अमूल जैसी स्थापित कंपनियों को टक्कर देगी. कर्नाटक के सीएम ने कहा, ‘हमारे पास राज्य में अतिरिक्त दूध है. केएमएफ मांड्या मिल्क यूनियन के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में प्रतिदिन 3-4 लाख लीटर अतिरिक्त दूध की मार्केटिंग करेगी.’
कर्नाटक दुग्ध संघ NCR में गाय का दूध 56 रुपए प्रति लीटर, फुल क्रीम दूध 67 रुपए प्रति लीटर, मानकीकृत दूध 61 रुपए प्रति लीटर, टोंड दूध 55 रुपए प्रति लीटर और दही 74 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा. फिलहाल केएमएफ प्रतिदिन 100 लाख लीटर दूध एकत्रित करता है, जिसमें से स्थानीय खपत 60 लाख लीटर है. इससे नए बाजारों में विस्तार के लिए 40 लाख लीटर का अतिरिक्त दूध बच जाता है.
नतीजों से पहले महा विकास अघाड़ी के नेताओं की बैठक, सरकार बनाने का किया दावा
हालांकि, सीएम सिद्धारमैया ने 2,500 किलोमीटर से अधिक दूरी तक दूध पहुंचाने की चुनौतियों को स्वीकार किया है, जिसमें 50-54 घंटे लगते हैं. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त दूध के लिए नए बाजार तलाशने की जरूरत है. धीरे-धीरे केएमएफ दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 5-6 लाख लीटर दूध बेचने में सक्षम हो जाएगा.
Ajmer Hotel Name Changed: अजमेर में होटल का नाम बदलने पर सियासी घमासान | Top News | Rajasthan News
वहीं, केएमएफ के चेयरमैन एलबीपी भीमनायक ने भरोसा दिलाया कि परिवहन के दौरान दूध की गुणवत्ता बरकरार रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि केएमएफ ने बिक्री को सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 40 विक्रेताओं के साथ पहले ही साझेदारी कर ली है. दिल्ली शहर में केएमएफ और मांड्या मिल्क यूनियन ने मिलकर बाजार में दूध की अलग-अलग रेंज लॉन्च की है.