यूपी के 71 कॉलेज को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, राज्य को मिलेगी नई यूनिवर्सिटी! बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

Published
UP News

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश में उच्च शिक्षा को बेहतर करने के लिए शुक्रवार (23 नवंबर) को दो अहम फैसले लिए गए. जिसके अंदर 71 नवनिर्मित/निर्माणाधीन महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालय के रूप में संचालित करने का निर्णय किया गया है, वहीं बिजनौर (UP News) जिले में विवेक विश्वविद्यालय के गठन को भी मंजूरी मिल गई है.

उच्च शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

बैठक खत्म होने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्यक्ष ने बताया कि विभाग के वर्तमान में 171 राजकीय महाविद्यालय संचालित हैं. इनमें 71 महाविद्यालय नवनिर्मित या फिर निर्माणाधीन है. इनमें से 12 संगठक महाविद्यालय के रूप में चयनित थे. पहले विश्वविद्यालयों द्वारा इनका संचालन होता था. पिछले दिनों कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा इनके सुचारू संचालन को लेकर असमर्थता जताई गई थी.

शिक्षा स्तर में किया जाएगा सुधार

वहीं अब यह प्रस्ताव लाया गया कि 71 महाविद्यालयों का संचालन अब सीधे प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा. अब तक इनमें संविदा के आधार पर लोग रखे जाते थे, अब सभी 71 महाविद्यालयों में 71 प्राचार्य के पद और सभी महाविद्यालय में 16-16 के आधार पर 1136 सहायक आचार्य के पद, 639 क्लास थ्री और 710 क्लास फोर के पद शामिल होंगे. इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में भी बढ़ावा होगा.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? जानें 2019 में क्या थे नतीजे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *