Jharkhand assembly elections: सीएम रेस से बाहर हुए बाबूलाल मरांडी! चुनावी नतीजों से पहले दिया बड़ा बयान

Published
Jharkhand assembly elections:

Jharkhand assembly elections: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम अब से कुछ देर बाद यानी 8 बजे से आना शुरू हो जाएंगे. ऐसे में चुनावी नतीजों से पहले राज्य में सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच वोटों की गिनती से पहले झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हूं. आज विधायक अपने दल का नेता चुनेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने दावा किया , ‘हमें पूरा भरोसा है कि हम सरकार बनाएंगे और बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 51 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी. लोगों ने एनडीए को वोट दिया है क्योंकि वे मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड में विधानसभा (Jharkhand assembly elections) की 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे, जिसपर 66 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था. इस चरण में करीब 68 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे अधिक सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार यह देखना होगा कि राज्य में सत्ता परिवर्तन होगा या नहीं. वहीं साल 2019 में राज्य में 66.4 फीसदी मतदान हुआ था.

2019 में बनी थी JMM के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार

वहीं 2019 में राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और RJD के गठबंधन की सरकार बनी थी. इस दौरान हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे. इस साल(2024) भी चुनावी मैदान में हेमंत सोरेन की JMM और BJP में मुकाबला है. इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल (RJD), झारखंड विकास मोर्चा (JVM), ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) पर भी सबकी नजरें बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-JMM की चुनाव आयोग से मांग, मतगणना केंद्रों के 2 किमी के दायरे में इंटरनेट सेवा बंद की जाए

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *