आज शाम BJP मुख्यालय जा सकते हैं PM मोदी… पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित!

Published
Maharashtra-Jharkhand Assembly election results

Maharashtra-Jharkhand Assembly election results: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज (23 नवंबर) आ जाएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी हैं. वहीं शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में महायुति आगे चल रही है. वहीं झारखंड में JMM 30 सीटों पर आगे चल रही है.

बता दें कि झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने एग्जिट पोल के अनुमानों को पीछे छोड़ आधे का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति जबरदस्त बढ़त बना चुकी है. खुद भाजपा 124 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि भाजपा के लिए झारखंड से अच्छी खबर नहीं है.

आज शाम बीजेपी मुख्यालय जा सकते हैं पीएम मोदी

बता दें कि वोटों की गिनती के बीच पीएम मोदी आज शाम को बीजेपी मुख्यालय जा सकते हैं. सूत्रों की मानें तो आज शाम 7 बजे पीएम मोदी दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय जाने वालें है. इस दौरान (Maharashtra-Jharkhand Assembly election results) वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

संजय राउत के बयान पर भाजपा प्रवक्ता ने किया पलटवार

महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर संजय राउत ने गड़बड़ी का आरोप लगाया. वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे और संजय राउत को बताना चाहता हूं कि आज जनता ने आपके घमंड को उखाड़ फेंका है और इसलिए आप लोकतंत्र और ईवीएम को दोष दे रहे हैं

महाराष्ट्र और झारखंड के लिए वोटों की गिनती पर भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “यह बहुत ऐतिहासिक है कि पहली बार, महाराष्ट्र में एक गठबंधन 200 का आंकड़ा पार कर रहा है. भाजपा के पास उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस पार्टियों से अधिक सीटें हैं. संजय राउत हैरान हैं क्योंकि उद्धव ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र की जनता द्वारा 6ठे नंबर पर है. मैं उद्धव ठाकरे और संजय राउत को बताना चाहता हूं कि आज जनता ने आपके घमंड को उखाड़ फेंका है और इसलिए आप लोकतंत्र और ईवीएम को दोष दे रहे हैं”

यह भी पढ़ें: यह जनता का फैसला नहीं हो सकता… महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर संजय राउत ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *