नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा नीलामी (IPL Auction 2025 )को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने समय-सीमा और दिशा-निर्देश जारी किया है. मेगा नीलामी में पहले दिन 84 खिलाड़ियों की बोली लगेगी.
टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा नीलामी हो रही है. इसमें 574 खिलाड़ी भाग लेंगे. 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। 204 स्लॉट खाली होंगे, जिनमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे।
IPL Auction 2025 LIVE : अब्दुल समद को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा
अब्दुल समद को लखनऊ ने 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। हैदराबाद ने समद के लिए अपना RTM कार्ड यूज नहीं किया। पिछले सीजन वे हैदराबाद से खेले थे, तब उन्होंने 16 मैच में 182 रन बनाए थे।
IPL Auction 2025 LIVE : नमन धीर पर मुंबई इंडियंस ने खरीदा
नमन धीर को मुंबई ने 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। पिछले साल भी वो मुंबई से खेले थे। उन्हें राजस्थान ने खरीदा था, लेकिन मुंबई ने RTM कार्ड यूज कर उन्हें अपने साथ वापस रख लिया।
IPL Auction 2025 LIVE : अभिनव मनोहर को हैदराबाद ने खरीदा
अनकैप्ड बैटर अभिनव मनोहर को उनकी बेस प्राइस 30 लाख पर 3.20 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया।
IPL Auction 2025 LIVE : करुण नायर को डीसी ने 50 लाख रुपये में खरीदा
करुण नायर नए नियम के कारण अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में शामिल डीसी और आरसीबी ने उनके लिए अपनी बोली बढ़ाई, उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था और उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा गया.
IPL Auction 2025 LIVE : अंगकृष रघुवंशी को KKR ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा
अनकैप्ड बैटर अंगकृष रघुवंशी को फिर एक बार कोलकाता ने ही खरीद लिया। KKR ने उन्हें 30 लाख की बेस प्राइस से 3 करोड़ रुपए में खरीदा।
IPL Auction 2025 LIVE : सेट-8 में नेहल वाधेरा को 4.20 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : नूर अहमद 10 करोड़ रुपये में सीएसके में शामिल
IPL Auction 2025 LIVE : वानिंदु हसरंगा 5.25 करोड़ रुपये में आरआर में शामिल
IPL Auction 2025 LIVE : SRH ने स्पिनर्स जैम्पा को खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : राहुल चाहर को हैदराबाद ने 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : महेश दीक्षाना 4.40 करोड़ रुपये में आरआर में
IPL Auction 2025 LIVE : ट्रेंट बोल्ट 12.50 करोड़ रुपये में MI में वापस
IPL Auction 2025 LIVE : टी नटराजन को डीसी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : खलील अहमद को चेन्नई ने 4.80 करोड़ रुपए में खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : जोफ्रा आर्चर 12.50 करोड़ रुपये में RR में वापस
IPL Auction 2025 LIVE : एनरिक नॉर्त्या को कोलकाता ने 6.50 करोड़ रुपए में खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : आवेश खान 9.75 करोड़ रुपये में एलएसजी में
IPL Auction 2025 LIVE : प्रसिद्ध कृष्णा को गुजरात ने 9.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है
IPL Auction 2025 LIVE : जोश हेजलवुड को आरसीबी ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : जितेश शर्मा 11 करोड़ रुपये में आरसीबी में शामिल
आरसीबी ने जितेश शर्मा के लिए 7 करोड़ रुपये की बोली लगाई. लेकिन पंजाब किंग्स ने लंबे विचार-विमर्श के बाद आरटीएम विकल्प का इस्तेमाल किया। आरसीबी ने अपनी बोली बढ़ाकर 11 करोड़ रुपये कर दी.
IPL Auction 2025 LIVE : ईशान किशन 11.25 करोड़ में SRH के पास
IPL Auction 2025 LIVE : फिल साल्ट को आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : जॉनी बेयरस्टो अनसोल्ड
IPL Auction 2025 LIVE : क्विंटन डी कॉक को केकेआर ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : ग्लेन मैक्सवेल 4.20 करोड़ रुपये में पंजाब में वापस
IPL Auction 2025 LIVE : मिच मार्श 3.40 करोड़ रुपये में LSG में
IPL Auction 2025 LIVE : मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ रुपये में पंजाब ने खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ रुपये में केकेआर में बने रहेंगे
IPL Auction 2025 LIVE : अश्विन 9.75 करोड़ रुपये में सीएसके में लौटे
IPL Auction 2025 LIVE : CSK ने RTM का उपयोग करके रचिन रवींद्र को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया
IPL Auction 2025 LIVE : हर्षल पटेल 8 करोड़ रुपये में SRH में
IPL Auction 2025 LIVE : फ्रेजर-मैकगर्क को डीसी ने 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया
जेक फ्रैजर-मैकगर्क को दिल्ली ने दूसरी बार IPL ऑक्शन में खरीदा है। मेगा नीलामी में दिल्ली ने RTM कार्ड यूज करते हुए जेक को 9 करोड़ रुपए की बोली लगाकर टीम में शामिल किया है.
IPL Auction 2025 LIVE : डेविड वार्नर अनसोल्ड
IPL Auction 2025 LIVE : राहुल त्रिपाठी 3.40 करोड़ रुपये में CSK में शामिल
IPL Auction 2025 LIVE : डेवोन कॉनवे को 6.25 करोड़ रुपये में CSK ने वापस खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : मार्करम को बेस प्राइस 2 करोड़ पर LSG ने खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : देवदत्त पडिक्कल अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 LIVE : हैरी ब्रूक को हैरी ब्रूक दिल्ली ने खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : अगले सेट इन खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
- बल्लेबाज
हैरी ब्रूक, डेवोन कॉनवे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एडेन मार्करम, देवदत्त पडिक्कल, राहुल त्रिपाठी, डेविड वार्नर
- ऑलराउंडर
रविचंद्रन अश्विन, वेंकटेश अय्यर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, रचिन रवींद्र, मार्कस स्टोइनिस
- WK
जॉनी बेयरस्टो, QDK, रामनुल्लाह गुरबाज़, इशान किशन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा
- तेज गेंदबाज
खलील अहमद, ट्रेंट बोल्ट, जोश हेजलवुड, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, एनरिक नॉर्टजे
- स्पिनर
नूर अहमद, राहुल चाहर, वानिंदु हसरंगा, वकार सलामखिल, एडम ज़म्पा, महेश थीक्षाना
14 करोड़ में बिके केएल राहुल, नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने मारी बाजी
IPL Auction 2025 LIVE : RCB के साथ जुड़े लियाम लिविंगस्टोन, 8.75 करोड़ में खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : 12.25 करोड़ में बिके मोहम्मद सिराज, नीलामी में गुजरात टाइटंस ने मारी बाजी
IPL Auction 2025 LIVE : 10 करोड़ में बिके मोहम्मद शमी
IPL Auction 2025 LIVE : 18 करोड़ में बिके युजवेंद्र चहल, सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने
IPL Auction 2025 LIVE : डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : मोहम्मद शमी को SRH ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : ऋषभ पंत ने तोड़ा आईपीएल की नीलामी का रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी/भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं , पंत को LSG ने 27 करोड़ में खरीदा है.
IPL Auction 2025 LIVE : स्टार्क को दिल्ली ने 11.75 करोड़ में खरीदा
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। स्टार्क पिछली बार मिनी ऑक्शन में IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने थे तब उन्हें कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था।
IPL Auction 2025 LIVE : 15.75 करोड़ में बिके जोश बटलर, गुजरात टाइटंस ने खरीदा
IPL Auction 2025 LIVE : श्रेयस अय्यर बने सबसे महंगे खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है. PBKS ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं
IPL Auction 2025 LIVE : कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटन्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को खरीदने के GT ने 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई। रबाडा अगले साल GT के लिए 10.75 करोड़ रुपये में अपना क्रिकेट खेलेंगे
IPL Auction 2025 LIVE : अर्शदीप सिंह की 18 करोड़ रुपये में PBKS में वापसी
PBKS ने अर्शदीप के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल किया
IPL Auction 2025 LIVE: सबसे पहले इन पर लगेगी बोली
मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट में जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिशेल स्टार्क पर लगेगी बोली.
IPL Auction 2025 LIVE: बोली में कितनी बढ़ोतरी होगी?
बीसीसीआई की ओर से जारी अपडेट के अनुसार बोली प्रक्रिया के दौरान किस तरह की बढ़ोतरी होगी, इसका खुलासा हो गया है। यह इस प्रकार है:
- 1 करोड़ रुपये तक की बोलियां – 5 लाख रुपये
- 1 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये तक की बोलियां – 10 लाख रुपये
- 2 करोड़ रुपये से 3 करोड़ रुपये तक की बोलियां – 20 लाख रुपये
- 3 करोड़ रुपये से शुरू होने वाली बोलियां – नीलामीकर्ता के विवेकानुसार वृद्धि, लेकिन 20 लाख रुपये से कम नहीं
IPL Auction 2025 LIVE: सबसे पहले इन पर लगेगी बोली
हम मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट में जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिशेल स्टार्क पर लगेगी बोली.
IPL Auction 2025 LIVE: कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों की टोटल संख्या
क्रमांक | कैप्ड/अनकैप्ड खिलाड़ी | खिलाड़ियों की संख्या |
---|---|---|
1 | कैप्ड इंडियंस | 48 |
2 | विदेशों में छाया हुआ | 193 |
3 | संबंधित करना | 3 |
4 | अनकैप्ड इंडियन | 318 |
5 | विदेश में अनकैप्ड | 12 |
कुल | 574 |
IPL Auction 2025 LIVE: टीमों के पास कितना पैसा
प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 120 करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति है. रिटेंशन के बाद PBKS के पास सबसे ज्यादा पैसे हैं, जबकि RR के पास सबसे कम.
- पंजाब किंग्स – 110.5 करोड़ रुपये
- राजस्थान रॉयल्स – 41 करोड़ रुपये
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 83 करोड़ रुपये
- दिल्ली कैपिटल्स – 73 करोड़ रुपये
- लखनऊ सुपरजायंट्स – 69 करोड़ रुपये
- गुजरात टाइटन्स – 69 करोड़ रुपये
- चेन्नई सुपर किंग्स – 55 करोड़ रुपये
- कोलकाता नाइट राइडर्स – 51 करोड़ रुपये
- मुंबई इंडियंस – 45 करोड़ रुपये
- सनराइजर्स हैदराबाद – 45 करोड़ रुपये