नई दिल्ली। विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के तीसरे दिन के शतकों की बदौलत भारत ने 487/6 का स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. जिससे ऑस्ट्रेलिया को रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य मिला.
कोहली का 30वां टेस्ट शतक
विराट कोहली ने तीसरे दिन शानदार शतक के साथ फॉर्म में वापसी की, कोहली ने 143 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना 30वां टेस्ट शतक पूरा किया.
तीसरे दिन के अंतिम सत्र में भारत ने 487/6 रन बनाकर 533 रन की बढ़त ले ली. इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने लंच ब्रेक के बाद अपने 150 रन पूरे किए लेकिन दोहरा शतक बनाने में असफल रहे और 161 रन बनाकर आउट हो गए. मिशेल स्टार्क ने केएल राहुल को 77 रन पर आउट कर दिया. उसने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे और फिर ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर आउट कर दिया था, जबकि परिस्थितियां अभी भी तेज गेंदबाजी के अनुकूल थीं.
दूसरी पारी में भारत का शानदार खेल
दूसरे दिन पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल करने के बाद भारत के तरफ से जयसवाल और राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की धज्जियाँ उड़ाते हुए पूरे दो सत्र बल्लेबाजी की और 57 ओवर में 172 रन बनाए. जायसवाल ने सधे हुए आक्रमण से ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक बनाया. जायसवाल के साथ केएल राहुल ने भी शानदार खेल दिखाया और दूसरे छोर टिके रहे. राहुल ने स्टंप्स से पहले 153 गेंदों में 62 रन बनाए.
टीम इंडिया ने तीसरे दिन 172 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इस तरह भारत को पहली पारी के बाद 46 रन की बढ़त मिली थी. भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे.