Jaipur News: राजस्थान के जयपुर शहर के श्याम नगर इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना समाने आई है. यहां एक युवक ने फेसबुक लाइव पर सुसाइड करने की धमकी दी, लेकिन एक पुलिसकर्मी की तेज़ कार्रवाई ने उसकी जान बचा ली. शनिवार की रात, बगरू थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक अजमेर रोड पर स्थित एक होटल में ठहरा था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब 9:00-9:30 बजे के आसपास, उसने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया और आत्महत्या करने की धमकी दी. युवक की इस लाइव स्ट्रीम को उसके परिवार (Jaipur News) ने देखा और तुरंत एक परिचित पुलिसकर्मी को सूचित किया.
पुलिसकर्मी ने तुरंत लिया एक्शन
इस दौरान जिस पुलिसकर्मी को सूचना मिली, वह जयपुर वेस्ट साइबर सेल में हेड कॉन्स्टेबल दिनेश शर्मा थे. दिनेश ने तुरंत युवक की फेसबुक प्रोफाइल से उसका मोबाइल नंबर निकाला और उसकी लोकेशन ट्रैक की. लोकेशन के आधार पर यह पुष्टि हुई कि युवक जयपुर-अजमेर हाईवे के आसपास के किसी होटल में ठहरा हुआ था, लेकिन यह साफ़ नहीं हो रहा था कि वह किस होटल में रुका था.
पुलिस ने होटल स्टाफ से संपर्क किया
दिनेश शर्मा ने अपनी सूझबूझ से श्याम नगर थाना अधिकारी दलबीर सिंह को जानकारी दी और आसपास के होटलों के नंबर निकालने शुरू किए. एक-एक करके पांचवे होटल पर फोन करने पर यह जानकारी मिली कि युवक उसी होटल में ठहरा था. पुलिस ने होटल स्टाफ को सूचित किया और कहा कि दरवाजा तोड़कर युवक को बचाया जाए.
जान बचाने में होटल स्टाफ की मदद
होटल के स्टाफ ने फौरन कमरे का दरवाजा तोड़ा और युवक को फांसी से लटकने से पहले नीचे उतार लिया. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि युवक पहले से शादीशुदा था और एक अन्य महिला से संपर्क में था, इसी वजह से वह सुसाइड करना चाहता था.