Stock Market Zooms: महाराष्ट्र में BJP की जीत का असर बाजार पर भी, उछला सेंसेक्स-निफ्टी, तेजी से बढ़े अडानी के शेयर

Published
Stock Market Zooms:

Stock Market Zooms: महाराष्ट्र में बीजेपी की बड़ी जीत का असर शेयर बाजार पर साफ नजर आया. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी दोनों ही जबरदस्त तेजी के साथ खुले. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market Zooms) में तेज़ी देखने को मिली. सेंसेक्स ने अपने पिछले स्तर 79,117.11 से उछलकर 80,000 का आंकड़ा पार किया और कुछ ही समय में 80,407 तक पहुंच गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वहीं, निफ्टी भी 370 अंकों की बढ़त के साथ 14,280 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. इससे पहले प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स ने 900 अंक से ज्यादा की बढ़त देखी थी. इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी जबरदस्त तेजी थी, जहां जापान का निक्केई और कोस्पी इंडेक्स भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.

शुक्रवार को भी बाजार में बंपर तेजी

बीते सप्ताह शुक्रवार को भी शेयर बाजार में तेजी का माहौल था.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले, सेंसेक्स में 2000 अंक तक की बढ़त देखने को मिली. दिन के अंत में सेंसेक्स 1961.32 अंक (2.54%) की बढ़त के साथ 79,117.11 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में 557.35 अंक (2.39%) की तेजी आई और यह 23,907.25 पर क्लोज हुआ.

अडानी ग्रुप के शेयरों में ताबड़तोड़ बढ़त

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भी इस सप्ताह जबरदस्त तेजी देखने को मिली.हाल ही में अमेरिकी न्याय विभाग और एसईसी द्वारा रिश्वतखोरी के आरोपों के चलते अडानी के शेयरों में गिरावट आई थी, लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन शानदार रहा. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2.12% बढ़कर 2,276.85 रुपये पर पहुंच गया.

इसके अलावा अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 4.71% की तेजी रही और यह 679.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था. अडानी के अन्य शेयरों में भी तेजी देखी गई, जैसे अडानी पोर्ट्स (2.25%), अडानी ग्रीन एनर्जी (2.67%), और अडानी पावर (1.25%).

सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी

सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी काफी बढ़त देखने को मिली. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर में 2.44% की वृद्धि हुई और यह 836 रुपये पर पहुंच गया. एनटीपीसी (NTPC) के शेयर में 2.27% की बढ़त आई और यह 374 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. बीएचईएल (BHEL) के शेयरों में भी 3.99% की तेजी रही, और यह 375.75 रुपये पर पहुंच गया.

महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी और उसके सहयोगी महायुति ने विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. महायुति को 288 सीटों वाले विधानसभा में 233 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन (MVA) केवल 49 सीटों पर सिमट गया. बीजेपी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 132 सीटों पर जीत दर्ज की.महाराष्ट्र में बीजेपी की यह शानदार जीत शेयर बाजार में सकारात्मक प्रभाव डाल रही है.

महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत और मजबूत आर्थिक संकेतों के चलते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही ऊंचे स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं, और सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है.यह बाजार के लिए एक सकारात्मक माहौल का संकेत है.

यह भी पढ़ें-87 महिलाओं से रेप, पेसेंट की बनाता था अश्लील वीडियो… इस देश से सामने आया यौन शोषण का मामला

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *