कॉलेज की फीस भरने के लिए नहीं थे पैसे… इंजीनियरिंग के छात्र ने चोरी किए 54 मोबाईल फोन!

Published
Navi Mumbai News

Navi Mumbai News: पैसों की कमी और इंजीनियर बनने के सपने ने एक युवक को अपराध की दुनिया में ला कर खड़ा कर दिया. दरअसल, महाराष्ट्र के नवी मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक इंजीनियरिंग के छात्र ने कॉलेज की फीस भरने के लिए चोरी की घटना का अंजाम दिया है.

जानकारी के अनुसार, इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे आरोपी के पास कॉलेज की फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में उसने एक दुकान से 54 नए मोबाइल फोन चोरी किए. ताकि वह अपने स्कूल की फीस भर सके. नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस को करीब 41 मोबाइल फोन भी मिले हैं.

CCTV में हुई आरोपी की पहचान

बता दें, एक दुकानदार ने उसकी दुकान से 54 नए मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत (Navi Mumbai News)पुलिस में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी भी खंगाले. जिसमें आरोपी की पहचान हुई और फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

छात्र ने खुद कबूला अपना गुनाह

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने खुद अपना गुनाह कबूल किया. उसने पुलिस बताया कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और उसकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई अंतिम वर्ष में है. उसके पास स्कूल की फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसने चोरी करने का मन बनाया. ताकि वह अपने कॉलेज की फीस को भर सके. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे 27 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस छात्र द्वारा बताई गई कहानी और दावों की जांच कर रही है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *