Bajrang Punia News: नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया पर बड़ी कार्रवाई की है. NADA के ADDP पैनल ने मार्च में डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने पर पहलवान बजरंग पुनिया को 4 साल के लिए निलंबित कर दिया है. ADDP पैनल ने अपने आदेश में कहा, “एथलीट अनुच्छेद 10.3.1 के तहत प्रतिबंधों के लिए उत्तरदायी है और 4 साल की अवधि के लिए अयोग्यता के लिए उत्तरदायी है. पहलवान विदेश में कोचिंग की नौकरी के लिए भी आवेदन नहीं कर पाएंगे. पहलवान के 4 साल का निलंबन 23.04.2024 से शुरू होगा.
बजरंग पूनिया के करियर पर लगा पूर्ण विराम!
बता दें, 10 मार्च, 2024 को पहलवान ने नेशनल टीम के लिए चयन ट्रायल के दौरान डोप परीक्षण के लिए अपना नमूना देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. ऐसे में अब अगर देखें तो पहलवान बजरंग पूनिया का करियर एक तरह से खत्म होता नजर आ रहा है. बता दें, NADA की कार्रवाई के बाद अब पहलवान बजरंग पुनिया अगले चार साल तक विदेशों में कोचिंग भी नहीं कर पाएंगे.
23 अप्रैल को अस्थायी रूप से किया गया था सस्पेंड
बता दें, पहलवान बजरंग पुनिया को नाडा ने इस अपराध के लिए 23 अप्रैल को अस्थायी रूप से सस्पेंड किया गया था. वहीं, इसके बाद विश्व कुश्ती संगठन (UWW) ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया था. ऐसे में पहलवान ने सस्पेंशन के खिलाफ अपील डाली थी. जिसे NADA के ADDP पैनल ने 31 मई को रद्द कर दिया था. फिर नाडा ने 23 जून को बजरंग पूनिया को नोटिस भेजा.