Champions Trophy Venue Controversy : पाकिस्तान की जिद्द पर 29 नवंबर को होगा फैसला, ICC ने बुलाई बोर्ड मीटिंग

Published

नई दिल्ली।अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले Champions Trophy को लेकर हो रहे विवादों पर 29 नवंबर को हो सकता है. ESPN की एक रिपोर्ट के मुताबिक  ICC ने 29 नवंबर को दुबई में बोर्ड मीटिंग बुलाई है ,जिस  बैठक में इस पर चर्चा किया जा सकता है कि अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी या नहीं ?      

PCB ने किया हाइब्रिड मॉडल के लिए मना

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान की  मेजबानी में में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारतीय टीम के जाने से मना कर दिया. जिसके बाद से यह कयास लगाया जा रहा कि एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होगी. इससे पहले भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के सभी मैच लाहौर में कराने और फिर मैच के बाद खिलाड़ियों को भारत भेजने का प्रस्ताव रखा। लेकिन भारत ने इसे नहीं माना, जिसके बाद PCB ने हाइब्रिड मॉडल के लिए भी मना कर दिया.

ICC ने  बुलाई बोर्ड मीटिंग

29 नवंबर को दुबई में ICC की  बोर्ड मीटिंग में भारत और पाकिस्तान की मांगों पर चर्चा की जाएगी. इसमें संभावना है कि हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा जाए और अगर हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर PCB हामी नहीं भरता है तो पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है. हालांकि चर्चा का दूसरा पहलू भारत के पाकिस्तान जाकर खेलने को लेकर बैठक में BCCI पर दबाव बनाने के चांस कम हैं. बता दें कि 2008 के मुंबई हमले के बाद से भारतीय टीम क्रिकेट  खेलने पाकिस्तान नहीं गई है।

अब तक Champions Trophy के मेजबान 

सालविजेताहोस्ट
1998साउथ अफ्रीकाबांग्लादेश
2000न्यूजीलैंडकेन्या
2002भारत-श्रीलंकाश्रीलंका
2004वेस्टइंडीजइंग्लैंड
2006ऑस्ट्रेलियाभारत
2009ऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीका
2013भारतइंग्लैंड-वेलेस
2017पाकिस्तानइंग्लैंड-वेलेस

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *