थम गया इजरायल-हिजबुल्लाह वॉर, व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले जो बाइडन ने कराई सीजफायर डील

Published
Israel-Hezbollah Ceasefire News

Israel-Hezbollah Ceasefire News: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौता हो गया है! महीनों चली इस लड़ाई में हजारों लोगों की मौत के बाद अखिरकार वह दिन आ गया है, जब इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग रुकी है. इजरायल और हिजबुल्लाह ने अस्थाई तौर पर युद्धविराम समझौते किया है. बता दें, इसे लेकर मंगवार (26 नवंबर) को देर रात कैबिनेट की मीटिंग हुई. जिसमें इजरायल की वॉर कैबिनेट ने लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच 60 दिन के लिए सीजफायर डील को मंजूरी दी.

अमेरिकी राष्ट्रपति सीजफायर को बताया अच्छी खबर

बता दें, अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता में हुए युद्धविराम समझौते को इजराइल की वॉर कैबिनेट ने 10-1 से मंजूरी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस सीजफायर को अच्छी खबर बताते हुए कहा दोनों देशों के बीच चल रहा संघर्ष बुधवार सुबह 4 बजे (भारतीय समय के मुताबिक बुधवार सुबह 7:30 बजे) रुक जाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, इजराइली सेना कब्जे वाले इलाके को लेबनानी सेना को सौंपेगी और वहां से हट जाएगी. इस प्रक्रिया में अगर हिजबुल्लाह या फिर कोई अन्य समझौते का उल्लंघन करता है और इजराइल के लिए खतरा पैदा करता है, तो अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक, इजराइल को आत्मरक्षा करने का अधिकार होगा.

जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले कराई डील

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले यह फैसला करवाया है. बता दें, पिछले हफ्ते एक अमेरिकी अधिकारी अमोस होचस्टीन ने लेबनान के प्रधानमंत्री निजाब मिकाती और संसद के स्पीकर निबाह बैरी के साथ मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने इजराइल और हिजबुल्लाह में सीजफायर कराने को लेकर चर्चा की.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *