Ayushman Bharat Scheme: देश में 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू हो चुकी है. वहीं केंद्र सरकार की यह योजना दिल्ली में लागू नहीं है. दिल्ली की तरह ही पश्चिम बंगाल में भी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है. जिसे लेकर दिल्ली के सभी सातों बीजेपी सांसदों ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. वहीं इस मामले में आज सुनवाई हुई.
वित्तीय मदद लेने से क्यों कतरा रहे हैं…
हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सवाल पूछा है कि जब स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं तो वे वित्तीय मदद लेने से क्यों कतरा रहे हैं. अब मामले (Ayushman Bharat Scheme) में कल सुनवाई होगी.
मामले में अब कल होगी सुनवाई
भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 33 में लागू है, लेकिन दुर्भाग्य से, क्योंकि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बदले की राजनीति करती है, इसलिए दिल्ली के लोग आयुष्मान भारत से वंचित हैं.
उन्होंने आगे कहा कि AAP सरकार उस योजना को यहां लागू नहीं होने देना चाहती, इसलिए दिल्ली के सभी 7 सांसदों ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आज इस मामले की सुनवाई थी, दोनों जजों ने दिल्ली सरकार से यह भी पूछा कि जब दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी खराब हालत में है, तो वह केंद्र सरकार से आर्थिक मदद लेने में क्यों हिचकिचा रही है? अब कल सुनवाई होगी.
पीएम मोदी ने बुजुर्गों से मांगी थी माफी
बता दें प्रधानमंत्री ने 29 अक्टूबर को अपनी टिप्पणी में आयुष्मान भारत को लागू नहीं करने के लिए दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकारों की आलोचना की.
कहा कि मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं कि राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान योजना में शामिल होने से इनकार करने के कारण मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा.
यह भी पढ़ें: थम गया इजरायल-हिजबुल्लाह वॉर, व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले जो बाइडन ने कराई सीजफायर डील