तेजस्वी यादव  ने Waqf Bill को बताया भाजपा की साजिश, कहा- विधेयक पारित हुआ तो सड़क पर उतरेंगे

Published

ई दिल्ली।बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष द्वारा Waqf Bill पर चर्चा की मांग को खारिज कर दिया. जिसके बाद विपक्ष सदन में हंगामे पर उतर आया. विपक्षी विधायकों के प्रदर्शन को लेकर सदन 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.  ज्ञात हो कि आज (बुधवार) को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है.

Waqf Bill पर विपक्षी विधायकों का हंगामा

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में बैनर-पोस्टर लेकर विपक्षी विधायकों ने वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Bill) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. विपक्षी विधायकों की मांग है कि केंद्र सरकार यह विधेयक वापस ले और सदन में इस विधेयक पर नीतीश कुमार चुप्पी तोड़ बिहार विधानसभा में विधेयक के खिलाफ में प्रस्ताव पारित करें. आरजेडी विधायक व मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने केंद्र सरकार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो वक्फ की संपत्ति हड़पना चाहती है

संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही सरकार : तेजस्वी यादव

Waqf Bill को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है.उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वक्फ बिल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए.

ये भी पढ़ें ;आईपीएल नीलामी में RCB द्वारा नहीं खरीदे जाने पर टूटा गेंदबाज का दिल, इंस्टाग्राम पर लंबी पोस्ट में शेयर किया फीलिंग्स  

राजद नेता ने कहा कि सदन में बातचीत के लिए अध्यक्ष ने इस मुद्दे को खारिज कर दिया है. हम इसका विरोध सदन में कर रहें है अगर यह पारित होता है तो हम इसका विरोध सड़कों पर भी करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार नफरत की राजनीति कर रही है और आरोप लगाया कि क्रेंद सरकार का यह बिल पूरी तरह से असंवैधानिक है, Waqf Bill सरकार की साजिश है…..

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *