Fastest T20 century: गुजरात के उर्विल पटेल ने तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड , जड़ा दूसरा सबसे तेज T20 शतक

Published

नई दिल्ली। लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक बनाने के ठीक एक साल बाद, गुजरात के विकेटकीपर उर्विल पटेल ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में T20 शतक लगाया, जो कि किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है.

दूसरा सबसे तेज T20 शतक

बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए उर्विल ने 28 गेंदों में शतक बनाया है. गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए पटेल ने 35 गेंदों में 12 छक्कों और सात चौकों की मदद से 113 रन बनाए. पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 322.86 रहा. टी20 शतकवीरों में उनसे आगे केवल एस्टोनिया के साहिल चौहान हैं जिन्होंने इस साल की शुरुआत में ही साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक बनाया था.  

सबसे तेज T20 शतक

28 गेंदों में T20 शतक लगा  पटेल ने भारत की ओर से सबसे तेज T20 शतक का ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में शतक बनाया था.

  • साहिल चौहान (एस्टोनिया बनाम साइप्रस, 2024) – 27 गेंदें
  • उर्विल पटेल (गुजरात बनाम त्रिपुरा, 2024) – 28 गेंदें
  • क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वॉरियर्स, 2013) – 30 गेंदें
  • ऋषभ पंत (दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, 2018) – 32 गेंदें

भारतीयों द्वारा सबसे तेज लिस्ट ए शतक

ज्ञात हो कि 27 नवंबर 2023 को पटेल ने चंडीगढ़ में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के लिए 41 गेंदों पर शतक लगाया था. यह  2009/10 में यूसुफ पठान के 40 गेंदों पर शतक के बाद किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक था.

  • युसूफ पठान (बड़ौदा बनाम महाराष्ट्र, 2009-10) – 40 गेंदें
  • उर्विल पटेल (गुजरात बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2023) – 41 गेंदें
  • अभिषेक शर्मा (पंजाब बनाम मध्य प्रदेश, 2020-21) – 42 गेंदें
  • सूर्यकुमार यादव (मुंबई बनाम पुडुचेरी, 2020-21) – 50 गेंदें

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *