Champions Trophy विवाद के बीच मुश्किल में Pakistan, श्रीलंकाई टीम किया दौरा छोड़ने का ऐलान

Published

नई दिल्ली। इस्लामाबाद में चल रहे राजनीतिक विरोध प्रदर्शन  के कारण श्रीलंका की ए टीम और Pakistan शाहीन्स के खिलाफ चल रही 3 मैचों के सीरीज के बीच में ही श्रीलंकाई टीम स्वदेश लौट आएगी.

मैच अनिश्चित काल के लिए स्थगित

पीसीबी ने मंगलवार को  इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि श्रीलंकाई बोर्ड के साथ परामर्श के बाद, PCB ने  पाकिस्तान शाहीन्स और श्रीलंका ए के बीच अंतिम दो 50 ओवर के मैचों को स्थगित कर दिया है. ज्ञात हो कि पाकिस्तान शाहीन्स और श्रीलंका ए के बीच स्थगित किए गए मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे, इससे पहले Pakistan शाहीन्स ने सोमवार को इस्लामाबाद में पहले गेम में श्रीलंकाई टीम को 108 रनों से हराया था.

ये भी पढ़ें : तेजस्वी यादव  ने Waqf Bill को बताया भाजपा की साजिश, कहा- विधेयक पारित हुआ तो सड़क पर उतरेंगे

पीसीबी ने कहा कि दोनों बोर्ड सीरीज को पूरा करने के लिए नई तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए मिलकर निर्णय करेंगे.

श्रीलंकाई टीम ने  किया था दौरा छोड़ने का एलान

ज्ञात हो कि Pakistan के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने रविवार को मुख्य इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च शुरू किया. प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन और सुरक्षाबलों के बीच झड़प और हिंसा की घटनाएं हुई हैं. जिसके बाद श्रीलंकाई टीम ने दौरा छोड़ने का ऐलान किया था.

मामले में Pakistan ने क्या कहा ?

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने देश की स्थिति को लेकर  घोषणा की थी कि अशांति के माहौल में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का अपने वतन लौट जाना ही सबसे बेहतर है.   

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *