नई दिल्ली। गुजरात के वलसाड में बीते दिन (14 नवंबर) एक 19 साल की छात्रा के साथ पहले रेप और फिर हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता के साथ हैरानी हाथ लगी है. मामले में जांच कर रही गुजरात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. अभी तक जांच में आरोपी ने इस वारदात के पहले 25 दिन में ही चार और हत्याओं का जुर्म कबूल किया. फिलहाल मामले में गुजरात पुलिस ने आगे की जांच के लिए आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर लिया है.
बता दें कि हरियाणा के रोहतक का रहने वाला राहुल जाट को पुलिस ने 19 वर्षीय लड़की के साथ पहले रेप और फिर हत्या मामले में गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि किशोरी शाम को ट्यूशन से घर लौट रही थी, तभी उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई.
क्या है पूरा मामला
घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि उदवाड़ा-पारदी रोड पर चलते समय राहुल को रेलवे ट्रैक के पास चलती हुई लड़की दिखी जो ट्यूशन से मोतीवाड़ा गांव में अपने घर जा रही थी. कथित तौर पर राहुल ने उसका पीछा किया, उस पर पीछे से हमला किया और उसे पास के आम के बगीचे में खींच लिया, जहां उसने उसका यौन शोषण किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.इसके बाद वह चला गया, एक बोतल दूध और पानी खरीदा और वापस बाग में आया, जहां उसने शव के साथ कई बार दुष्कर्म किया और फिर वहां से भाग गया. जल्दबाजी में उसके टी-शर्ट और बैग वहीं छूट गए.
सूचना मिलने पर पारडी पुलिस ने लड़की की बड़ी बहन की मदद से शव को बरामद कर उसे कब्जे में लिया और फोरेंसिक पोस्टमार्टम के लिए सूरत भेज दिया.
कैसे हुई आरोपी की पहचान
गिरफ्तारी से एक दिन पहले जाट ने तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला को कथित तौर पर लूट लिया और उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने कहा कि राहुल को स्थानीय और रेलवे पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में रविवार रात वलसाड के वापी रेलवे स्टेशन की पार्किंग से पकड़ा गया.
ताजा मामले में जांच के दौरान पुलिस ने विभिन्न राज्यों की पुलिस इकाइयों के साथ गहन तलाशी के दौरान वापी, वलसाड, सूरत और उदवाड़ा में 2000 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के बाद जाट को पकड़ा. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस को राहुल जाट की स्पष्ट तस्वीर मिली.
पुलिस ने बताया कि जाट राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ट्रक चोरी और अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े मामलों में 2018-19 और 2024 तक जेल में रहा था. आरोपी ने कबूल किया कि जब भी वह लोगों को अकेला पाता था, तो लूटपाट करता था और महिलाओं के साथ बलात्कार करता था. ये काम खास तौर पर वो दिव्यांग यात्रियों के डिब्बों में करता था. वह घूमता रहता था और ज्यादातर रेलवे प्लेटफ़ॉर्म और ट्रेनों में सोता था.
ट्रेनों में लूटपाट और हत्या करता था आरोपी
पुलिस ने खुलासा किया कि जाट ट्रेनों में यात्रा करता था और लूटपाट और हत्या करता था. पिछले एक साल में वह चार से पांच बार सूरत, वलसाड और वापी गया था. वह यहां एक होटल से अपना वेतन लेने आया था, जहां वह काम करता था. इस यात्रा के दौरान उसने 19 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी.
अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर में उसने महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी. उसने पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या भी की थी. जाट पर कर्नाटक के मुल्की में एक रेल यात्री की हत्या का भी आरोप है. जाट के खिलाफ हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और महाराष्ट्र में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर लूट और हत्या के कम से कम चार मामलों में शामिल है.