नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को पर्थ में पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर टीम को रिकॉर्ड 295 रनों की जीत दिलाने के बाद आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग (ICC rankings) में फिर से नंबर 1 पर आ गए हैं.
पहले नंबर पर बुमराह
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. बुमराह ने 30 रन देकर पांच और 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जिसका फायदा टीम को जीत के रूप में और उनको ICC rankings में हुआ है. वह ICC rankings ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को पछाड़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 883 रेटिंग अंक पर पहुंच गए. यह किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा अब तक का सबसे अधिक रेटिंग अंक है. भारतीय गेंदबाजों में केवल स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (904) और रवींद्र जडेजा (899) ने ही उनसे अधिक अंक हासिल किए हैं.
ज्ञात हो कि यह तीसरी बार है जब बुमराह इस साल रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. फरवरी और अक्टूबर में शुरू होने वाले दो एक-एक महीने के अंतराल के लिए वह शीर्ष स्थान पर थे.
जायसवाल दूसरे नंबर पर
ऑस्ट्रेलिया में अपनी दूसरी पारी में अपना पहला शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया. पर्थ में दूसरी पारी में 161 रन बनाकर शीर्ष स्कोर करने वाले जायसवाल ने हैरी ब्रूक और केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया.
कोहली शीर्ष 15 में वापस
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भी शीर्ष 15 में वापस आ गए हैं, हाल ही में वे 10 साल में पहली बार शीर्ष 20 से बाहर हो गए थे. कोहली ने 143 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिससे वे 22वें से नौ पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गए.