मां ने बच्चे को स्कूल जाने को कहा-तो बच्चे ने नहर में लगा दी छलांग

Published

करनाल/हरियाणा: हमारे बड़े हमें स्कूल जाने के लिए पढ़ने के लिए इसलिए कहते हैं ताकि हम जिंदगी में कामयाब हो सके, मेहनत करके आगे बढ़ सकें लेकिन बच्चे उनकी बातों का बुरा मान जाते हैं और ऐसा कदम उठा लेते हैं जिससे बाद में सारे परिवार को दुख होता है। करनाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। करनाल के कर्ण विहार में रहने वाला 7वीं कक्षा का छात्र अरमान जिसके माता-पिता ने कई अरमान अपनी आंखों में पाले हुए थे उन्हें उम्मीद थी कि उनका बेटा बड़ा होकर उनका ध्यान रखेगा पर एक कदम से घर में मातम पसर गया।

अरमान ने नदी में कूदकर दी जान

मां ने कहा स्कूल जाने के लिए क्योंकि कई एक साथ छुट्टियां आ गई थी अरमान स्कूल ड्रेस में तैयार भी था पर उसका स्कूल जाने का मन नहीं था। मां ने जब उसे स्कूल जाने के लिए टोक दिया तो वो नाराज हो गया और साइकिल उठाकर घर से चला गया वो साइकिल जिसके लिए उसके पापा ने विदेश से पैसे भेजे थे।

दो बहनों का इकलौता भाई था अरमान

अरमान के पिता पिछले कई सालों से पुर्तगाल में हैं और वहीं से वो पैसे भेजते हैं जिससे घर का गुजारा चलता है। अरमान साइकिल उठाकर नहर की तरफ जाता है और छलांग लगाकर आत्महत्या कर लेता है। अरमान को बचाने के लिए आस पास के कई लोग भी आते हैं पर कोई बचा नहीं पाया और अरमान ने दम तोड़ दिया। अरमान के मामा बताते हैं कि अरमान का सपना भी बाहर जाकर काम करने का था लेकिन एक गलत कदम ने सब कुछ खत्म कर दिया। अरमान अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। फिलहाल परिवार में मातम पसरा हुआ।

रिपोर्ट: मुकुल सतीजा

लेखक: विशाल राणा