वाट्सएप पर वाइस रिकॉर्डिंग के जरिए तीन तलाक का मामला, 6 माह पहले हुआ था निकाह

Published
Case of triple talaq through voice recording on WhatsApp, marriage took place 6 months back
Case of triple talaq through voice recording on WhatsApp, marriage took place 6 months back

जयपुर। राजधानी जयपुर में तीन तलाक का बड़ा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला को उसके पति ने व्हाट्सएप पर वॉइस ऑडियो भेज कर तलाक दिया. वहीं मामले को लेकर पीड़िता रामगंज थाने पहुंची.जहां आरोपी मजहर ऊर्फ मज्ज़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाकर कहा कि उसका विवाह जनवरी 2023 में मजहर उर्फ मज्जी के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करता था. उस पर काम करने का दबाव बनाते थे. इस दौरान 20 जुलाई 2023 को इन्होंने व्हाट्सएप रिकॉर्डिंग के जरिए मुझे तलाक भेज दिया.

पीड़िता ने बताया कि मजहर का बड़ा भाई भी अपनी पत्नी को पूर्व में तीन तलाक दे चुका है. उसने बताया कि इनके परिवार से हम लोगों को खतरा है, हम लोगों की जान बचाई जाए. पीड़िता ने बताया कि उसका पति बड़े स्तर पर नशे का कारोबार कर रहा है.

वहीं पूरे मामले को लेकर एसीपी रामगंज सुरेंद्र सिंह का कहना है कि रामगंज थाने में पीड़िता ने एफआईआर दर्ज करवाई. इसको लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इतना ही नहीं पीड़िता के मुताबिक पति शादी के एक महीने के बाद ही गलत बर्ताव करने लगा था. पीड़िता ने कहा कि एक महीने बाद ही सास कम दहेज लाने को लेकर ताना मारती थी. मैं उनसे कहती थी मेरे पिताजी गरीब है दहेज कहां से लाकर दूं. किसी तरह से जुलाई के महीने में खुद को वहां से आजाद करवाया और मैं मेरे घर पर आ गई.

(Also Read- पति ने ससुराल पहुंचकर पत्नी की कर दी बेरहमी से हत्या, घटना के पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!)