स्वामी प्रसाद ने माफी नहीं मांगी तो काशी में घुसने नहीं देंगे, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा

Published

उत्तर प्रदेश/वाराणसी- काफी दिन गुजर जाने के बाद भी श्रीराचरितमानस पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी के कार्यकर्ता स्वामी प्रसाद से लगातार माफी मांगने को कह रहे हैं लेकिन स्वामी प्रसाद झुकने का नाम नहीं ले रहे। स्वामी प्रसाद काशी के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। रविवार को वाराणसी के टेंगरा मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद  मौर्या के काफिले को काला झंडा दिखाकर विरोध जताया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर मौर्या ने माफी नहीं मांगी तो हम उन्हें काशी में एंट्री नहीं करने देंगे।

काफिले के आगे ‘जय श्रीराम’ के नारे

स्वामी प्रसाद बनारस से सोनभद्र के लिए निकले थे, तभी रास्ते में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को घेर लिया। कार्यकर्ताओं ने मौर्या के गाड़ी पर कपड़ा फेंका इसके बाद ‘जय श्रीराम’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए। हालांकि वहां मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को रोका और स्वामी प्रसाद के काफिले को रवाना किया गया। स्थानिय पुलिस ने बताया कि विरोध करने वाले किसी भी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी नहीं हुई है।