दो पक्षों में हुई लाठी-डंडों से मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Published

कासगंज/उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज की कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के गनेशपुर गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडों से मारपीट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों पक्षों में किस कदर लाठी डंडे चल रहे हैं और दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को जमकर लाठी डंडों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद घायल पूनम नाम की महिला की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल कासगंज जनपद की कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के गनेशपुर गांव की रहने वाली पीड़ित महिला पूनम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया है कि मोहल्ले में बच्चों को लेकर बीते दिन विवाद हो गया था और इस विवाद के चलते दूसरे पक्ष के सुदेश और मनोज सहित अन्य लोगों ने उनके घर में घुस कर और घर के बाहर उनके साथ लाठी डंडो से जमकर मारपीट की और इस मारपीट में पूनम और उनके पुत्र मानव के काफी गंभीर चोट आई.

वहीं पूनम ने गंजडुंडवारा कोतवाली में पुलिस को कार्रवाई के लिए आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई, पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल गंभीरता से कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

रिपोर्ट: जुम्मन कुरैशी