कासगंज/उत्तर प्रदेश: कासगंज जनपद के आरटीओ ऑफिस के निकट हुई व्यापारी लूटकांड की घटना का सोरों थाना पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. संयुक्त टीम ने 06 लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटी गई पांच लाख रूपये की नकदी में से तीन लाख 90 हजार रूपये भी बरामद कर लिए है. इस लूटकांड की घटना का मुख्य सूत्रधार व्यापारी का नौकर ही निकल कर सामने आया है. फिलहाल एसपी ने खुलासे के बाद सभी लुटेरों को जेल भेज दिया है.
जानकारी के लिए आपको बता दें, कि हर्षल बंसल पुत्र मुकेश चन्द्र निवासी स्टेट बैंक कालोनी कासगंज थाना सोरों पर लिखित तहरीर दी कि मेरे कर्मचारी सेल्समेन गोविंद माहेश्वरी पुत्र दयाशंकर व ई-रिक्शा चालक अभिषेक पुत्र शिशुपाल मेरी कंपनी से माल लेकर सोरों आए थे और दो-तीन व्यापारियों से तकादा की वसूली कर ई-रिक्शा में बैठकर सोरों से कासगंज की तरफ आ रहे थे, तभी आरटीओ ऑफिस के निकट कासंगज की तरफ आए 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा ई-रिक्शा का हैण्डल अपनी ओर खींचकर रोक लिया और टूल बॉक्स के तखता उठाकर उसमें रखे रुपयों के थैले को लेकर भाग गए.
उपरोक्त घटना के संबंध में थाना सोरों पर मु0अ0सं0 473/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था. थाना सोरों पुलिस टीम द्वारा दिनांक चार सितंबर 2023 की रात्रि में एक अभियुक्त कमल सिंह पुत्र शिवनारायन को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया था और गिरफ्तार अभियुक्त से की गई पूछताछ व अन्य तकनीकि संसाधन से साक्ष्य संकलन के आधार पर निम्न अभियुक्तगण के नाम प्रकाश में आए थे.
पुलिस की पूछताछ में कमल सिंह से कडाई से पूछताछ करने पर अभि0 द्वारा अपना जुर्म कबूलते हुए बताया गया कि मैंने व अपने 05 अन्य साथियों के साथ मिलकर कल दिनांक चार सितंबर को सोरों कासगंज रोड पर व्यापारी के साथ लूट कर घटना कारित की थी तथा इस घटना में व्यापारी का नौकर ई-रिक्शा चालक अभिषेक पुत्र शिशुपाल भी हमसे मिला हुआ है, अभिषेक ने ही प्लान बनाया था. वह सोरों से जब रुपये लेकर चलेगा तो इसकी सूचना वह हमें पहले से दे देगा.
लूटकांड में गिरफ्तार हुए लूटेरों ने बताया कि पैसा लूटकर हम लोगों ने करुआ देव चौराहे पर पहुंचकर पैसा आपस में बाट लिया था, कमल के हिस्से में एक लाख रूपये आए थे, जो मेरे पास थैले में है, मैं करुआ देव चौराहे से छिपकर निकलने का प्रयास कर रहा था, तभी पुलिस वालों ने दबोच लिया. गिरफ्तार लुटेरों के नाम दीपक पुत्र अमर सिंह, अनुज पुत्र पप्पू , विकाश पुत्र राममहेश, अंकित पुत्र सत्यपाल, अंशुल पुत्र संजीव, अभिषेक पुत्र शिशुपाल को मूलचन्द्र पुत्र जीवाराम निवासी चंडौस की मक्का के खेत के पास झाडियों से समय करीब 09.10 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.
अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचा मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर व 3 लाख 90 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.