कोटा में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या को लेकर सरकार ने दिखाई गंभीरता 

Published
Government showed seriousness regarding the suicide of coaching students in Kota
Government showed seriousness regarding the suicide of coaching students in Kota

कोटा। कोचिंग छात्रों के आत्महत्या मामले को लेकर सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए राज्य स्तरीय समिति बनाई है. बता दें कि कोटा पहुंचकर कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों, एनजीओ, हॉस्टल संचालकों सहित अन्य संगठनो के साथ बैठक की. 

अलग-अलग सत्रों में बैठक का आयोजन

इस दौरान पूरे दिन भर अलग-अलग सत्रों में बैठक के दौरान आत्महत्या को रोकने के लिए सभी से सुझाव मांगे गए. समिति के अध्यक्ष प्रमुख शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा भवानी सिंह देथा, सदस्य आयुक्त वाणिज्य कर विभाग डॉक्टर रवि प्रकाश सुरपुर, प्रबंध निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी कोटा पहुंचे और उन्होंने प्रतिनिधियों से बात की.

बच्चों की हो रही काउंसलिंग 

जिला कलेक्टर ओम प्रकाश बुनकर ने कहा कि दो महीने तक टेस्ट सीरीज बंद करने को लेकर छात्रों और कई अभिभावकों के सुझाव आए हैं. ऐसे में इन टेस्टों को फिर से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. पूरी रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री को दी जाएगी. इसके साथ  ही सभी कोचिंगों में बच्चों के काउंसलिंग शुरू कर दी गई है. बता दें कि अगर कोई बच्चा कमजोर है तो उसके परिजनों को बुलाकर उन्हें समझाया जाएगा.

(Also Read- परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने की कोशिश में जुटे भाजपा के दिग्गज नेता)