राजस्थान चुनाव के लिए बनी समितियों को खड़गे ने दी मंजूरी

Published
मल्लिकार्जुन खड़गे

Rajasthan:  राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। आगामी चुनाव को लेकर कई समितियां गठित की गई हैं, जो चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली है। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समितियों के गठन प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी।

इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी

सीपी जोशी घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष हैं और गौरव वल्लभ की संयोजक के तौर पर नियुक्ति हुई है। इस समिति में नीरज दांगी, पुखराज पराशर और टीकाराम मीणा को सह-संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही ममता भूपेश मीडिया और संचार समिति में अध्यक्ष के पद पर नियुक्त की गई हैं, इसमें मुकेश भाकर संयोजक के पद पर हैं। इसके अलावा रणनीतिकार समिति की अध्यक्षता हरीश चौधरी करेंगे और रोहित बोहरा संयोजक के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस समिति में धीरज गुर्जर को उप-अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

राजस्थान में कांग्रेस की समितियां

  • कोर कमेटी- 10 सदस्य
  • समन्वय समिति- 26 सदस्य
  • कैंपेन कमेटी- 21 सदस्य
  • घोषणापत्र समिति- 21 सदस्य
  • रणनीतिकार समिति- 9 सदस्य
  • मीडिया एवं संचार समिति- 15 सदस्य
  • महासचिव- 26 सदस्य

लेखक: बिट्टू वर्मा