चंदौली/उत्तर प्रदेश: आपने रेलवे स्टेशनों पर घटी कई घटनाओं के बारे में तो सुना ही होगा। इनमें ज्यादातर घटनाएं यात्रियों द्वारा जल्दबाजी के कारण होती हैं। साथ ही आपने कई ऐसी घटनाओं के वीडियो भी देखें होंगे, जिनमें आरपीएफ जवान लोगों के लिए देवदूत बनकर पहुंचे और उनकी जान बचा ली। ऐसी ही एक घटना जनपद चंदौली के पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर देखने को मिली। घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मदद न मिलती तो जा सकती थी जान
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही नई दिल्ली-मालदा ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन पर पहुंची, ट्रेन पर चढ़ते वक्त एक यात्री का पैर फिसल गया। पैर फिसलने के कारण यात्री ट्रेन के पायदान और प्लेटफार्म के बीच फंस गया, जिसके कारण यात्री चलती ट्रेन के साथ घिसटता रहा। जैसे ही आरपीएफ जवानों की नजर यात्री पर पड़ी, आरपीएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए यात्री की जान बचाई। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा अगर समय रहते यात्री को मदद नहीं मिलती तो उसकी जान भी जा सकती थी।