दो युवकों को गाड़ी में जिंदा जलाने के मामले में बड़ा खुलासा, ओवैसी ने ट्वीट कर मांगा इंसाफ

Published
नासिर और जुनैद दोस्त थे।
नासिर और जुनैद दोस्त थे।

गुरूवार को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो में दो युवकों का जला हुआ शव मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शुरूआत में पुलिस को लगा कि गाड़ी में आग लगने से युवकों की मौत हुई है लेकिन जांच आगे बढ़ने पर पता चला कि इन्हें जिंदा जला दिया गया। बता दें कि मृतक जुनैद के खिलाफ गोतस्करी के 5 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

राजस्थान के रहने वाले थे मृतक

भिवानी जिले के बारवास में दो युवकों का शव मिलने पर पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार नूंह पुलिस से संपर्क किया। जांच में पता चला कि यह फिरोजपुर झिरका के गांव महू के रहने वाले हसीन की गाड़ी है। मृतक नासिर और जुनैद राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं। मृतकों के परिजनों गोरक्षा दल और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि जुनैद और नासिर को पीटने के बाद जिंदा जलाया गया है।

ओवैसी ने ट्वीट कर मांगा इंसाफ

इस मामले में हैदराबाद के सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि गहलोत पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। जुनैद और नसीर के परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए