मल्लिकार्जुन खड़गे को G20 के रात्रिभोज पर निमंत्रण न मिलने पर राहुल गांधी ने बाताई ये खास वजह

Published

नई दिल्ली: भारत 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। जिसको लेकर देश की राजधानी दिल्ली में मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 5 दिनों की यूरोप यात्रा पर हैं। जहां राहुल गांधी ने बेल्जियम के ब्रसेल्स प्रेस क्लब में अंतराराष्ट्रीय मीडिया को संबोधित किया।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जब राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जी-20 की मिटिंग में नहीं बुलाने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि, “इसमें विरोधाभास क्या है? उन्होंने विपक्ष के नेता को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है। यह आपको कुछ बताता है। यह आपको बताता है कि वे भारत की 60% आबादी के नेता को महत्व नहीं देते हैं। यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में लोगों को सोचना चाहिए – उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता क्यों महसूस हो रही है और इसके पीछे किस प्रकार की सोच है।” ANI ने राहुल गांधी के साथ बातचीत का वो वीडियो भी शेयर किय है।

बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन को नहीं मिला है।