फिर खोले गए जवाई बांध के 2 गेट, 9वीं बार खुले बांध के गेट, 58 गांवों को अलर्ट जारी 

Published
2 gates of Jawai Dam opened, dam gates opened for the 9th time, alert issued to 58 villages
2 gates of Jawai Dam opened, dam gates opened for the 9th time, alert issued to 58 villages

सुमेरपुर/पाली। पश्चिमी राजस्थान के जवाई बांध के गेट एक बार फिर खोले गए हैं. आज सुबह 9 बजे लंबे समय बाद बांध के गेट खोले गए. दरअसल बांध के गेट खोलने को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसके बाद आखिरकार आज बांध के दो गेट खोले गए. वहीं इसको लेकर 58 गावों को अलर्ट भी जारी किया गया. 

जवाई बांध के गेट खोलने से पहले सायरन बजाया गया, ताकि आस-पास मौजूद लोग सतर्क हो जाएं. सबसे पहले गेट नंबर 2 को खोला गया, जिसके बाद गेट नंबर 10 को खोला गया. इधर शनिवार शाम को जिला कलेक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक गगन दीप सिंगला ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर रविवार को गेट खोलने के निर्देश दिए थे. 

फिलहाल जवाई बांध के फाटकों से पानी छलकने का दौर जारी है. सेई बांध का जल डाइवर्ट किया जाने से पानी की आवक निरन्तर जारी है. क्योंकि सेई बांध पर सेई टर्नल को गहरा करने के कार्य को करवाया जाना है. सेई बांध से निरन्तर पानी जवाई नदी के माध्यम से छोड़ा जाना भी अति आवश्यक है।. इन परिस्थियों में जवाई बांध के दो गेटों को खोला गया है. 

बता दें कि जवाई बांध अपनी भराव क्षमता पार करने पर 9वीं बार गेट खोले गए हैं. जहां 61 फीट से अधिक जल होने पर 29 सालों में दुसरी बार गेट खोले हैं. जवाई बांध के गेट खोलने को लेकर पाली-जालोर-सिरोही जिलों के 58 गांवों को अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान एसडीएम हरिसिंह देवल व विकास अधिकारी सोहनलाल डारा भी मौजूद रहे. 

(Also Read- फिर सुर्खियों में आए बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, शिव सेना का दामन थाम कांग्रेस को दिया झटका)