जी-20 समिट का समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता

Published

नई दिल्ली: दिल्ली रविवार को भी कड़ी सुरक्षा घेरे में रहेगी, क्योंकि भारत 18वें G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन की मेजबानी कर रहा है। आज दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों के नेताओं ने अपने दिन की शुरुआत राजघाट के दौरे से की, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

बैठक का तीसरा सत्र ‘वन फ़्यूचर’ समापन समारोह और जी20 की अध्यक्षता ब्राजील को आधिकारिक रूप से सौंपे जाने से पहले आयोजित किया गया था।

अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण- लुइज इनासियो

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने जी-20 में अपनी वार्ता के दौरान कहा कि,” जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो ऊठा था। मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था। यही कारण है कि जब मैंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो उटा था”