Asia Cup 2023 IND vs PAK : भारत-पाक के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, राहुल-किशन किसको मिलेगा मौका

Published

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 में आज एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। पिछली बार जब ये दोनों टीमें भिड़ी थी, तो मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, लेकिन आज पूरी उम्मीद है कि, फैंस को एक हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिले। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे कोलंबो में खेला जाएगा। वहीं, मैच से पहले फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। आज कोलंबो में मौसम एक दम से साफ रहेगा। तो इस मैच पर बारिश का साया आज बेहद ही कम है।

प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम की बढ़ी मुश्किलें

पहले दो मैचों से टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बाहर थे, लेकिन आज के मैच के लिए राहुल पूरी तरह फिट है। अब प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ती हुई नजर आ रही है। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था। ईशान ने इस मौके को शानदार तरीके से भुनाया था। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ईशान किशन ने मुश्किल समय में भारत के लिए बेहद ही अहम पारी खेली थी।

जिसके बाद अब उनको प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप करना इतना आसान नहीं होगा। तो वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल को भी कप्तान नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। राहुल के पास वनडे क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है। केएल राहुल चोट के चलते क्रिकेट मैदान से दूर थे, लेकिन अब राहुल पूरी तरह से फिट हैं। वहीं, दूसरी तरफ अक्टूबर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भी राहुल को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में उनको एशिया कप में खिलाना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।

लेखक- विशाल राणा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *