CM योगी का पुलिस को सख्त निर्देश, मनचलों की अब खैर नहीं, कई जिलों में इस विशेष अभियान की शुरुआत!

Published
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

मऊ/उत्तर प्रदेश: बीते रविवार (17 सितंबर) को उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में कुछ मनचलों की छेड़ाखानी के चलते एक छात्रा को अपनी जान गवानी पड़ी। जिसके बाद से ही सीएम योगी आदित्यनाथ के पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए पुलिस को हाई अलर्ट पर रहना होगा।

जिसके बाद से ही कई जिलों की पुलिस हाई अलर्ट मोड में दिखाई दी। इसके तहत मऊ पुलिस भी ऐक्शन में दिखी। जिसे देखने के बाद अब लगने लेगा है कि छात्रों से छेड़छाड़ और कमेंट करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं।

मऊ जिले के मशहूर कालेज डीसीएसके पीजी कालेज में पढ़ने वाली छात्रों की भीड़ देखने को मिलती है। जहां पर यातायात पुलिस और एंटीरोमियो कि टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और आने जाने वालों छात्रों से पूछताछ की और लड़कों को कड़ी चेतावनी भी दी कि कोई भी छात्र लड़की के साथ छेड़खानी और कमेंट करते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।